चूरू

पटाखों की दुकान में लगी आग, मचा हड़कंप

मुख्य बाजार स्थित पटाखे, पंतग एवं पान-मसाला की दो दुकानों में मंगलवार अल सुबह लगी भीषण आग लग गई।

चूरूJan 02, 2019 / 12:20 pm

Madhusudan Sharma

पटाखों की दुकान में लगी आग, मचा हड़कंप

सुजानगढ़. मुख्य बाजार स्थित पटाखे, पंतग एवं पान-मसाला की दो दुकानों में मंगलवार अल सुबह लगी भीषण आग लग गई। इससे उनमें रखा सामान जल गया। आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान मालिक ताराचन्द भरतिया ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। थानाधिकारी दरजाराम के अनुसार नया बाजार चौराहे पर रात को सिपाही विक्रम व जितेन्द्र गश्त कर रहे थे। सुबह करीब साढ़े चार बजे पटाखे की आवाज सुनी तब वे दुकानों के पास आए तो उन्हें आग लगने की आशंका हुई। उन्होंने दुकान पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर दुकान मालिक ताराचंद भरतिया व थाने में सूचना दी। जब दुकान मालिक घर से दुकान पहुंचा लेकिन एक चाबी घर पर भूल गया। तब तक आग बढ़ चुकी थी। मार्केट की कई दुकानों में गैस सिलेण्डर मौजूद थे। उनको निकालने के प्रयास तेज शुरू कर दिए गए। एक युवक रणजीत सोनी के पैर में चोट लगी। जिसे इलाज के लिए रेफर किया गया। नगरपरिषद की दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन पानी खत्म हो गया। इसके बाद थानाधिकारी ने लाडनूं नगर पालिका की दमकल मंगवाकर पानी डाला गया। पुलिसकर्मी सुमित, महावीर व विजयपाल ने हिम्मत दिखाते हुए आग से सामान निकाला। मौके पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, पार्षद पवनकुमार माहेश्वरी, प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी भी पहुंचे। गत तीन माह में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले छह नवम्बर को गांधी चौक स्थित इलेक्ट्रोनिक्स सामान की दुकान तथा १६ अक्टूबर को कोठारी रोड स्थित रेडीमेड कपड़ों की गोदाम में आग लगी थी।
इनका कहना है
छोटी, पुरानी दमकल की जगह नई दमकल देने के लिए डीएलबी को पांच बार पत्र लिख चुके हैं।अब मंत्री भंवरलाल मेघवाल को अवगत कराकर दो दमकल की मांग करेंगे।
सिकन्दर अली खिलजी, सभापति नगर परिषद

Hindi News / Churu / पटाखों की दुकान में लगी आग, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.