चूरू

पंजाबी सिंगर काका के प्रोग्राम में मारपीट और हंगामा, सुरक्षा इंतजाम हुए फेल, सोशल मीडिया पर Video Viral

Dispute In Kaka’s Live Concert Viral On Social Media: टिकट होने के बावजूद कई दर्शकों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं मिल पाया, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ी। पुलिस की अनुपस्थिति तथा कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्थाओं के कारण दो पक्षों में झगड़ा हो गया।

चूरूDec 24, 2024 / 03:54 pm

Akshita Deora

Punjabi Singer Kaka Live Concert In Churu: राजस्थान के सरदारशहर बहादुरसिंह कॉलोनी के पास एक फार्म हाउस में रविवार रात पंजाबी गायक काका के कार्यक्रम के दौरान भारी हंगामा और मारपीट की घटना हुई। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन के नियमों की अनदेखी के कारण यह विवाद हुआ।
टिकट होने के बावजूद कई दर्शकों को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं मिल पाया, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ी। पुलिस की अनुपस्थिति तथा कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्थाओं के कारण दो पक्षों में झगड़ा हो गया। तस्वीरों और वीडियो में लोगों को एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते देखा गया। रात 10 बजे के बाद भी तेज आवाज के कारण आसपास के निवासियों और परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सुरक्षा इंतजाम क्यों नहीं

आए दिन होने वाले विवादों के खबरों के बीच शहर के लोगों ने प्रशासन से ऐसे कार्यक्रमों के प्रति सख्त रवैया अपनाने की अपील की है, ताकि दर्शकों और आसपास के निवासियों को असुविधा ना हो तथा आयोजकों को भी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाए। शहर के लोगों का कहना है की अव्यवस्थाओं के कारण सरदारशहर में पंजाबी सिंगर काका का कॉन्सेप्ट प्लाप साबित हुआ।
यह भी पढ़ें

फर्जी पुलिस बनकर घर आए और ड्रग्स का आरोप लगाकर ले गए 36 लाख रुपए, सांवरिया सेठ मंदिर पहुंचकर बांटे, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Hindi News / Churu / पंजाबी सिंगर काका के प्रोग्राम में मारपीट और हंगामा, सुरक्षा इंतजाम हुए फेल, सोशल मीडिया पर Video Viral

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.