चूरू

पुत्रवधु को अकेली देख ससुर ने किया दुष्कर्म, चिल्लाने पर पोती को मारने की दी धमकी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

चूरूJul 27, 2018 / 08:40 pm

Kamlesh Sharma

राजलदेसर (चूरू)। रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक बाप की उम्र के ससुर ने अपनी पुत्रवधु पर गन्दी नजर रखते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध किया तो पुत्रवधु को धमकी देते पोती को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने शुक्रवार को थाने पहुंच अपने ससुर के खिलाफ उक्त मामला दर्ज करवाया है।
पुत्रवधु को अकेली देखकर बिगड़ी नियत
एक ससुर ने पुत्रवधु को अकेली देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इसका विरोध किया और चिलाने लगी। इस पर कलयुगी ससुर ने पीड़िता को धमकी दी की चिल्लाएगी तो तेरी बेटी को जान से मार दूंगा और किसी को इसके बारे में बताया तो मां-बेटी को मारकर झोपड़े में ही गाड़ दूंगा।
सुराज गौरव यात्रा: राजस्थान में 4 अगस्त से भाजपा का चुनावी शंखनाद अमित शाह फूंकेगे, जानें यात्रा का पूरा कार्यक्रम

पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला
शुक्रवार को थाने में एक विवाहिता ने अपने ससुर के खिलाफ उक्त मामला दर्ज करवाया है। एसएचओ सतीश यादव के मुताबिक एसपी की परिवाद पर एक गांव निवासी महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर धारा 376 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अगर सीएम बनना चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं, लेकिन मुझे शौक नहीं: हेमामालिनी

प्रॉपर्टी कारोबारी की लाठियों व सरियों से पीट-पीट कर हत्या, वारदात से फैली सनसनी, खाली हुआ पूरा होटल

Hindi News / Churu / पुत्रवधु को अकेली देख ससुर ने किया दुष्कर्म, चिल्लाने पर पोती को मारने की दी धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.