हनुमानगढ़ सबसे ठंडा
मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश भादरा हनुमानगढ़ में नौ मिलीमीटर दर्ज हुई। वहीं बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री डूंगरपुर में दर्ज किया गया। यहां पर बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।कई जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 26 दिसंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तंत्र का सर्वाधिक असर 27 दिसंबर को देखने को मिलेगा। इस दिन राजस्थान के कई जिलों में मेघगर्जन, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।