script‘आरफा’ ने दिया साथ तो देवेन्द्र बना ‘सुल्तान’, रियो में तोड़ा खुद का ही 12 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड | devendra jhajharia real life is like as movie sultan | Patrika News
चूरू

‘आरफा’ ने दिया साथ तो देवेन्द्र बना ‘सुल्तान’, रियो में तोड़ा खुद का ही 12 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड

रियो पैरा ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी देवेन्द्र झाझडिय़ा की जिंदगी सलमान की फिल्म सुल्तान की स्टोरी जैसी है। इससे पहले वर्ष 2004 में एथेंस ओलम्पिक में देवेन्द्र ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

चूरूSep 14, 2016 / 07:04 pm

vishwanath saini

देवेन्द्र झाझडिय़ा की असल जिंदगी सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ की स्टोरी से मिलती जुलती है। इस रियल लाइफ स्टोरी में देवेन्द्र भाला फेंक का ‘सुल्तान’ बना तो पत्नी मंजू झाझडिय़ा ने ‘आरफा’ जैसा रोल बखूबी निभाया है। मंजू खुद कबड्डी की नेशनल प्लेयर रह चुकी हैं।
यह भी पढें: देवेन्द्र की जीत से चूरू में एक माह पहले ही आ गई दिवाली, जले खुशियों की दीप


शादी के बाद दोनों के सामने खेलों में स्वर्णिम भविष्य बनाने का अवसर था, मगर परिवार की बागडोर संभालने के लिए किसी एक को पीछे हटना जरूरी हो गया था। तब मंजू ने खुद की बजाय देवेन्द्र को आगे बढ़ाने का फैसला किया।
Exclusive interview : रियो से घर आने के बाद सालासर पैदल जाएंगे देवेन्द्र, सुनें ऑडियो
यह भी पढें: गोल्ड मेडलिस्ट देवेन्द्र कभी नंगे पैरों से खेतों में लकड़ी के भाले बनाकर करते थे तैयारी देवेन्द्र ने बताया कि पास के गांव चीमनपुरा निवासी मंजू से वर्ष 2007 में शादी हुई। तब वे मलसीसर स्थित हैलिना कौशिक महाविद्यालय में फाइनल की स्टूडेंट व कबड्डी खिलाड़ी थीं।
यह भी पढें: रियो में गोल्ड जीतकर देवेन्द्र झाझडिय़ा ने रचा इतिहास, जश्न में डूबा शेखावाटी

वर्ष 2009-10 में मंजू के सामने इंटरनेशनल लेवल की कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर आना था, मगर उन्हीं दिनों बेटी जिया पैदा हुई। तब दोनों में से किसी एक को खेल छोड़कर घर व बेटी को संभालना था। मंजू ने देवेन्द्र का कॅरियर बनाने के लिए कबड्डी छोड़ दी।

गेम छोडऩा चाहा तो बढ़ाया हौसला

मंजू ने न केवल परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभाई बल्कि देवेन्द्र का हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वर्ष 2013 में देवेन्द्र के कंधों व घुटनों में दर्द हो गया। वे खेल छोडऩा चाहते थे, मगर मंजू ने उन्हें 2016 के पैरा ओलम्पिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक लाने का सपना याद दिलाया और गेम छोडऩे की बजाय दर्द हो जितने समय कम खेलने के लिए प्रेरित किया, मगर उन्हें गेम नहीं छोडऩे दिया। इनके दो साल का बेटा काव्यान भी है।

15 मिनट सिर्फ खेल की बातें


ओलम्पिक से भारत के लिए स्वर्ण पदक लाना कभी मेरा भी ख्वाब था, जो पति के जरिए अब पूरा हो गया। उन्हें आगे बढ़ाना था और परिवार की जिम्मेदारी भी संभालनी थी तो मैंने कबड्डी छोड़ दी। किसी प्रतियोगिता या प्रशिक्षण के लिए देवेन्द्र घर से बाहर होते हैं तो शुरुआत की 15 मिनट तक हम सिर्फ खेल की ही चर्चा करते हैं।
-मंजू झाझडिय़ा, देवेन्द्र की पत्नी

Hindi News / Churu / ‘आरफा’ ने दिया साथ तो देवेन्द्र बना ‘सुल्तान’, रियो में तोड़ा खुद का ही 12 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो