अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सादुलपुर अशोक कुमार बुटोलिया ने बताया कि सरदारपुरा गांव निवासी प्रवीण कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रवीण सरदारपुरा ने बताया कि उदयपुर में हुए हत्या कांड के विरोध में एक जुलाई को विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा शहर बंद का आह्वान किया गया था, जिसे व्यापार मंडलों द्वारा भी समर्थन दिया गया था। बाजार बंद को लेकर फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपने आपको संपत नेहरा गैंग का आदमी कालू बताया है।
तथा फोन पर जान से मारने की धमकी दी है तथा कहा कि तुमने राजू के साथ क्यों झगड़ा किया था मैं गोली मार दूंगा। मैंने पूछा कि आप कौन से कालू बोल रहे हो तो वह कह रहा है कि रामफल से पूछ लेना मैं कौन हूं तूने कल बाजार बंद कैसे करवाया। तू कौन है बाजार बंद करवाने वाला तेरे गोली मारूंगा। कहा कि तू कहां है तो मैंने कहा कि घंटाघर के पास हूं तब कहा एक घंटे वहीं रुक तेरे को पता चल जाएगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही मामला दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सरदारपुरा को पीएसओ उपलब्ध करवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जिस मोबाईल नंबर से फोन आए हैं उससे ट्रेस कर रही है। सरदारपुरा ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले भी सोशल मीडिया अन्य कार्यकर्ताओं को भी जान से मारने की धमकियां दी गई थी। उस समय भी थाने में परिवाद दिया गया था