चूरू

गांव में क्रिकेट का रोमांच

निकटवर्ती करणपुरा गांव में करणी क्लब की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि भाजपा नेता विक्रम कोटवाद व सरपंच गोपीचंद चाहर थे।

चूरूAug 29, 2018 / 12:33 pm

Madhusudan Sharma

गांव में क्रिकेट का रोमांच

चूरू. निकटवर्ती करणपुरा गांव में करणी क्लब की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि भाजपा नेता विक्रम कोटवाद व सरपंच गोपीचंद चाहर थे। १० दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में आसपास के गावों की 30 टीमें भाग ले रही हंै। उद्घाटन मैच हडियाल व लादडिया के मध्य खेला गया। इस मौके पर हरदयालसिंह, जीवराज सिंह, रतनसिंह, संपत सिंह, रामकुमार चाहर आदि मौजूद थे। इस मौके पर कोटवाद ने कहा कि खेल जीवन में बहुत जरूरी है। इससे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। इसके लिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। कोटवाद ने कहा कि ये जरूरी नहीं कि हर बच्चा पढ़ाई में ही आगे निकले। खेल के माध्यम से भी वह देश का नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि आयोजक प्रतिभाओं को पहचानें और उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करें ताकि ये भी अपना हुनर दुनिया को दिखा सकें। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को समय-समय पर किए जाते रहने की आवश्यकता जताई।
16 को मिली यलो बेल्ट
चूरू. जिला मुख्यालय स्थित संस्कार एकेडमी में संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को कराटे बैल्ट चेंज परीक्षा हुई। एकेडमी संचालक नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस मौके पर 16 बच्चों ने व्हाइट से यलो बेल्ट परीक्षा में सफलता हासिल की। परीक्षा चूरू जिला कराटे एसोसिएशन के चीफ डेलीगेट रिंकू कादियान, ब्लैक बैल्ट मनजीत जांगिड़ व अनमोल दईया की देखरेख में हुई। सितंबर माह में चूरू चैंपियनशिप प्रतियोगिता होगी।
 

कबड्डी में दिखा रहे दम-खम
तारानगर. गांव सात्यूं के गोगाजी खेल मैदान में नवयुवक मंडल की ओर से चल रही प्रो कबड्डी सीजन-५ प्रतियोगिता में दूसरे दिन मंगलवार को रोमांचक मुकाबले हुए। मुकेश दाधीच ने बताया कि मंगलवार को हुए मुकाबलों में भिवानी ने चूरू को, रैयाटुंडा ने खरतवास व सिरसला ने सात्यूं को हराया। मुकाबले देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ रही है। इस मौके पर मंडल के विनोद स्वामी, शिवकरण स्वामी, मुकेश गोदारा, दयाराम शर्मा, महेंद्र स्वामी, महावीरप्रसाद गौड़, मुकेश सहारण, बिजू स्वामी व विकास शर्मा आदि मौजूद थे।

Hindi News / Churu / गांव में क्रिकेट का रोमांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.