चूरू. जिला मुख्यालय स्थित संस्कार एकेडमी में संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को कराटे बैल्ट चेंज परीक्षा हुई। एकेडमी संचालक नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस मौके पर 16 बच्चों ने व्हाइट से यलो बेल्ट परीक्षा में सफलता हासिल की। परीक्षा चूरू जिला कराटे एसोसिएशन के चीफ डेलीगेट रिंकू कादियान, ब्लैक बैल्ट मनजीत जांगिड़ व अनमोल दईया की देखरेख में हुई। सितंबर माह में चूरू चैंपियनशिप प्रतियोगिता होगी।
तारानगर. गांव सात्यूं के गोगाजी खेल मैदान में नवयुवक मंडल की ओर से चल रही प्रो कबड्डी सीजन-५ प्रतियोगिता में दूसरे दिन मंगलवार को रोमांचक मुकाबले हुए। मुकेश दाधीच ने बताया कि मंगलवार को हुए मुकाबलों में भिवानी ने चूरू को, रैयाटुंडा ने खरतवास व सिरसला ने सात्यूं को हराया। मुकाबले देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ रही है। इस मौके पर मंडल के विनोद स्वामी, शिवकरण स्वामी, मुकेश गोदारा, दयाराम शर्मा, महेंद्र स्वामी, महावीरप्रसाद गौड़, मुकेश सहारण, बिजू स्वामी व विकास शर्मा आदि मौजूद थे।