इस पर उसने माफी मांगते हुए फोन काट दिया। इसके कुछ समय बाद ही उसके व्हाट्सएप नम्बर पर फोन आया। जिसने अपना परिचय चूरू जिले के पटवारी के रूप में दिया। आरोपी उसको बार-बार फोन करने लगा। उसने पीडि़ता से कहा कि वह उसे चूरू में जॉब लगा देगा। काम करने की जरूरत के चलते वह आरोपी से बात करने लगी। 30 नवम्बर को आरोपी ने उसे चूरू आने के लिए कहा तो वह चूरू आ गई। जब महिला ने जॉब के बारे में बात की तो उसने कहा कि वह जॉब करने की जगह दिखाकर लाने का झांसा दिया। आरोपी उसको अपने घर ले गया, जहां वह अपनी मां के साथ रहता है। रात को आरोपी उसके पास आया और उससे छेडछाड करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो उसने चाकू दिखाया जान से मारने की धमकी देकर उससे बलात्कार किया।