चूरू

बंद पड़ी पशुधन बीमा शुरू, अब पशुपालकों को मिलेगा लाभ

पूर्व में संचालित पशुधन बीमा योजना के बंद होने से पशुपालकों पर दोहरी मार पड़ रही थी। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने 16 सितम्बर के अंक में बंद पड़ी पशुधन बीमा योजना, तस्वीर नहीं हो रही साफ बढ़ी परेशानी कर सरकार का प्रमुखता से प्रकाशित कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया था।

चूरूOct 05, 2022 / 11:49 am

manish mishra

बंद पड़ी पशुधन बीमा शुरू, अब पशुपालकों को मिलेगा लाभ

चूरू. जिले सहित प्रदेश में कहर बरपा रहे लंपी रोग से गोवंश की मौत के बाद अब सरकार चेती है। अब सरकार ने पांच साल बाद पशुधन बीमा योजना को फिर से शुरू कर दिया है। इस रोग से जिले में अबतक 3618 से अधिक गो व भैंसवंश की मौत हो चुकी है। पूर्व में संचालित पशुधन बीमा योजना के बंद होने से पशुपालकों पर दोहरी मार पड़ रही थी।
इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने 16 सितम्बर के अंक में बंद पड़ी पशुधन बीमा योजना, तस्वीर नहीं हो रही साफ बढ़ी परेशानी कर सरकार का प्रमुखता से प्रकाशित कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया था। अब केन्द्र सरकार ने नेशनल लाइव स्टोक मिशन के अंतर्गत रिस्क मैनेजमेंट के तहत संचालित पशुधन बीमा योजना को दुबारा शुरू किया है। द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को बीमा करने की स्वीकृति मिली है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि पशुधन बीमा शुरू करने के लिए सरकार की ओर से निर्देश मिल गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों प्रीमियम को लेकर चर्चा की जाएगी।
नंदीशाला में किया लम्पी स्कीन रोग टीकाकरण
सरदारशहर. राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई लम्पी स्कीन रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी केशरीचन्द नाई ने बताया कि नंदीशाला मे एक दिन पूर्व टेपर्ड रेलिंग बनाकर विधिवत टीकाकरण टीम को लगाकर प्रभारी की देखरेख मे 700 गौवंश के वेक्सीन लगाईं गई। टीकाकरण दल मे आरआरटी टीम के सदस्य राकेश स्वामी, किशोर सिंह राजपुरोहित, मुकेश कुमार, सरजीत बुडिया, राजेंद्र प्रसाद जाखड़, राकेश शर्मा, सुभाष झूरिया ने सहयोग किया। प्रभारी डा.केशरीचन्द नाई ने बताया कि ब्लॉक में चार आआरटी टीम का गठन किया हैं।

Hindi News / Churu / बंद पड़ी पशुधन बीमा शुरू, अब पशुपालकों को मिलेगा लाभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.