किए उल्लेखनीय कार्य
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा संतोष महर्षि ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान में प्रतिमाह राज्य स्तर पर जारी की जानेवाली रेंकिंग में इस बार व्यापक सुधार करते हुए 5वं से पहले स्थान पर आ गया है। उन्होंने बताया कि सहायक परियोजना समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी, अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारियों से सहित अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों के सक्रिय भागीदारी से चूरू ने यह उपलिब्ध हासिल की। यह भी पढ़ें
‘भजनलाल का राज्य है राजस्थान’, Rising Rajasthan को लेकर रामदास अठावले ने चिरपरिचित अंदाज में पढ़ी कविता
बच्चों के बनाए आधार कार्ड
समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए एक सकारात्मक पहल की गई। जिसके क्रम में चूरू के स्कूलों बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए। स्कूल में ही बच्चों की उपिस्थति ऑनलाइन करने में चूरू अव्वल रहा। जिला कलक्टर के माध्यम से प्रतिमाह होनेवाली बैठकों में रिव्यू किया गया ताकि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अभियान के रेंकिंग सुधार में सक्रिय भागीदारी निभा सकें।हुई सघन मोनिटरिंग
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंदसिंह राठौड़ ने समग्र शिक्षा अभियान में राज्य स्तर पर चूरू की प्रथम रेंकिंग रही। जिले में प्रत्येक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की बैठकें बुलाकर और व्यक्तिगत सम्पर्क कर रेकिंग स्तर पर सुधार के प्रयास किए गए। सभी की सक्रियता और सघन मोनिटरिंग का यह सकारात्मक परिणाम निकला की चूरू जिल प्रदेश में अव्वल रहा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा महर्षि ने बताया कि विद्यालय विकास के लिए दानदाताओं से सहयोग लिया गया। ज्ञान संकल्प पार्टल पर दानदाताओं से धन संग्रहण किया गया जो स्कूलों के विकास में काम आएगा।