घर में केवल एक महिला थी। महिला घर में बच्चे को छोड़कर आसपड़ोस से दूध लाने गई थी कि पीछे से चुल्हें में जल रही आग घर में फैल गई। पड़ोसी ने महिला को
आग की सूचना दी। ऐसे में वह दौड़कर वापस आई। परिवार का कहना है कि आग से उधार चुकाने के लिए उधार लेकर आए हुए दो लाख रुपए व अन्य सामान जलकर राख हो गया।
सारा सामान जलकर राख
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता चंदन लोयल ने बताया कि अचानक घर में लगी आग को देख ग्रामीण दोड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया और आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन आग विकराल हो गई। उस पर नियंत्रण के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों के अनुसार आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में गरीब परिवार का रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। उधार चुकाने के लिए लाए रुपए तक नहीं बचे, संदूक, कपड़े, अनाज, चारपाई तक जल गई। चुन्नीलाल स्वामी खेतीहर मजदूर है। मजदूरी कर वह अपने परिवार का लालन पालन करता है परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया है।