कार्यक्रम का शुभारंभ राधा अभिषेक बुडानिया ने किया। अध्यक्षता मीना भावंसिंहका व नीरजा सरावगी ने की। विशिष्ट अतिथि मीनाक्षी राठौड़, रचना कोठारी, महिमा शर्मा, पूनम गुप्ता, विमलेश भालेरीवाला व अंजु जैन आदि थीं। डांन्स क्लास में प्रतियोगिता में लड़कियों के ग्रुप में मोनिका कटारिया प्रथम व डोली द्वितीय, महिला वर्ग में सुभद्रा प्रथम व वन्दना सरावगी द्वितीय, वेशभूषा में गल्र्स ग्रुप में कृष्णा खिंची प्रथम व चंचल सोनी द्वितीय, महिला ग्रुप में चंचल प्रथम व पिंकी नाथानी द्वितीय, डांस में निकीता खिंची प्रथम व कोमल चचेरिया द्वितीय रही।
कार्यक्रम सफल बनाने में मीना सराफ का सहयोग रहा। संचालन कोमल चचेरिया ने किया। मोचीबाड़ी स्थित राजकाबाड़ा में नवरात्रा पर्व पर आयोजित राज दूर्गा पूजा महोत्सव में मां दुर्गा की पूजा कर श्रद्धालुओं ने देश में खुशहाली की मंगल कामना की। इस अवसर पर मुख्य यजमान लीलाधर सपत्नी ने आरती कर मां दुर्गा को रिझाया। इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल राजोतिया, प्रभुदयाल, रतनलाल, रामचन्द्र, हुक्मीचन्द सोनी, विक्रम, श्याम, कमल, अजय, विजय व चान्द मौजूद थे।
सरदारशहर. गो शाला बास में चल रहे पांचवें दुर्गा पूजा महोत्सव में गुरुवार को श्रद्धा का सैलाब उमड़ा रहा। इस अवसर पर पण्डित राकेश मिश्रा के सान्निध्य में मुख्य यजमान राजकुमार पांडिया ने पूजा अर्चना की। माता रानी के दरबार में रामदेव पब्लिक स्कूल के बच्चों की ओर से भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी तथा शानदार डांडिया नृत्य किया। इस अवसर पर आदर्श वेलफेयर सोसाइटी ने रामदेव पब्लिक स्कूल के संचालक रमेश शर्मा विद्यालय के स्टाफ वह सभी बच्चों का का सम्मान किया।