13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू

video…churu chori: रिटायर्ड सूबेदार मेजर के बंद मकान में चोरी

इस पर वे मंगलवार को चूरू पहुंचे तो देखा कि उनके घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरों में समान बिखरा हुआ है व आलमारियों के ताले टूटे हुए हैं।  

Google source verification

चूरू

image

manish mishra

Feb 15, 2023

चूरू. शहर के अग्रसेन नगर में मंगलवार को रिटायर्ड सूबेदार मेजर के बंद मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। 12 फरवरी को परिवार जयपुर गया था, पीछे से अज्ञात चोरों ने नकदी, ज्वेलरी, एंटीक सिक्के व इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि पर हाथ साफ कर दिया। शातिर चोरों ने मकान के ताले तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। रिटायर्ड सूबेदार मेजर बिजेंद्र डोबाल ने बताया कि उनके मकान में चोरी की यह चौथी वारदात है। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को वे परिवार सहित जयपुर गए थे। 13 फरवरी को उनके पड़ोसी दुलीचन्द सोनी ने मोबाइल पर जानकारी दी कि उनके घर की लाइट जली हुई है और मकान का ताला टूटा हुआ है। इस पर वे मंगलवार को चूरू पहुंचे तो देखा कि उनके घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरों में समान बिखरा हुआ है व आलमारियों के ताले टूटे हुए हैं।

चोर उनके घर से नगदी ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि चोरी कर ले गए। वहीं अग्रसेन नगर में ही एक घर में चोर एलएडी टीवी व चांदी के बर्तन चोरी कर ले गए। मकान मालिक विवेक सोनी ने बताया कि अग्रसेन नगर में हमारा मकान है, मकान में उपर नीचे दो किराएदार रहते है। दोनों किराएदार शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण अपने घर चले गए। विवेक ने बताया कि मंगलवार की सुबह उपर रहने वाले किरायेदार ने बताया कि घर का अन्दर दरवाजा खुला हुआ है। तब वो अपने मकान में गया और देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। देखा नीचे रहने वाले किरायेदार के रूम का ताला टुटा हुआ था, चोर कमरे से से एक एलएडी ले गए, पास में ही बने स्टोर रूम में पांच में से दो बक्से लेकर गये। उन्होंने बताया कि एक बक्से में पुराने समय के 400 ग्राम चांदी के बर्तन थे।