churu chairman news: चूरू. नगरपरिषद में पार्षद मोहम्मद अली खान व उनके परिवार पर जान लेवा attack हमला करने लोगों की गिरफ्तार arrest को लेकर नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने एसपी churu sp को ज्ञापन सौंपा। सभापति सैनी ने बताया कि चूरू शहर churu city के अन्दर सरे आम पार्षद मोहम्मद अली अपने पुत्र पर घातक लगाकर जान लेवा हमला किया गया, जिस तरह से उनको व उनके पुत्र को मारा गया है उससे यह प्रतित होता है कि उन्हें जान से मारना चाहते थे। उन पर तीसरी बार हमला किया गया है। इन घटनाओं से शहर का वातावरण खराब हो जाता और जो कि पुलिस के लिए शर्मनाक है। जहां जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है वहा आम आदमी कितना भययुक्त होगा।