scriptनिकाय चुनाव की रणभेरी बजी, 16 नवंबर को होंगे चूरू व राजगढ़ के चुनाव | Churu and Rajgarh election will be held on November 16 | Patrika News
चूरू

निकाय चुनाव की रणभेरी बजी, 16 नवंबर को होंगे चूरू व राजगढ़ के चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने माह नवंबर में होने वाले निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिंता लागू कर दी है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने भी दौड़ धूप तेज कर दी है।

चूरूOct 26, 2019 / 01:36 pm

Madhusudan Sharma

निकाय चुनाव की रणभेरी बजी, 16 नवंबर को होंगे चूरू व राजगढ़ के चुनाव

निकाय चुनाव की रणभेरी बजी, 16 नवंबर को होंगे चूरू व राजगढ़ के चुनाव

चूरू. राज्य निर्वाचन आयोग ने माह नवंबर में होने वाले निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिंता लागू कर दी है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने भी दौड़ धूप तेज कर दी है। नवंबर माह में राज्य की 43 नगरपालिकाओं का कार्यकाल 25 नवंबर को पूरा हो रहा है। इसके अतिरिक्त छह नव गठित नगरपालिकाओं के आम चुनाव भी इनके साथ ही कराए जाएंगे। कुल 49 नगरपालिकाओं में चूरू व सादुलपुर के चुनाव भी इनके साथ ही होंगे। इन दोनों ही क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिंता भी लागू कर दी गई है। इस बार चूरू नगरपरिषद में 60 और सादुलपुर में 40 वार्ड पार्षदों को चुना जाएगा। इसके लिए नेताओं ने स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क को तेज कर दियाहै। कईयों ने सालासर बालाजी के धोक लगाकर मैदान में उतरने की भी पूरी तैयारी कर ली है। फिलहाल दोनों ही पार्टियों में टिकट देने की योजना पर विचार शुरू कर दिया गया हष्ै।
सदस्य का चुनाव कार्यक्रम
-लोकसूचना जारी करने की तिथि 1 नवंबर
– नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की तिथि 5 नवंबर
– नामांकन पत्रों की संविक्षा 6 नवंबर
– नाम वापसी लेने की तिथ्ज्ञि 8 नवंबर
– चुनाव चिन्हों का आवंटन 09 नवंबर
– मतदान तिथि 16 नवंबर
– मतदान का समय सुबह 7 से शाम पांच बजे तक
– सदस्यों के लिए मतगणना 19 नवंबर को होगी।
अध्यक्षीय पदों के लिए प्रक्रिया

-लोकसूचना जारी करने की तिथि 20 नवंबर
– नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की तिथि 21 नवंबर
– नामांकन पत्रों की जांच 22 नवंबर
– नाम वापसी लेने की तिथि 23 नवंबर
– चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 नवंबर
– मतदान तिथि 26 नवंबर
– मतदान का समय सुबह दस से दोपहर दो बजे तक
– मतगणना 26 नवंबर को होगी।
उपाध्यक्ष की चयन प्रक्रिया

– निर्वाचन तिथि 27 नवंबर
– बैठक प्रारंभ होगी सुबह दस बजे
– नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण सुबह 11 बजे तक
– नामांकन पत्रों की जांच सुबह 11.30 बजे तक
– नाम वापसी दोपहर दो बजे तक
– मतदान यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक
– मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद

चूरू नगर परिषद के वार्डों की स्थिति
अनुसूचित जाति
कुल वार्ड- 06
सामान्य- 04
महिला – 02

अन्य पिछड़ा वर्ग
कुल वार्ड- 13
सामान्य – 09
महिला- 04

सामान्य वर्ग
कुल वार्ड- 41
सामान्य – 27
महिला – 14

सादुलपुर नगरपालिका की वार्डवार स्थिति
अनुसूचित जाति
कुल वाड 07
सामान्य 05, महिला 02
अनुसूचित जनजाति
सामान्य- 01
अन्य पिछड़ा वर्ग
कुल वार्ड- 08
सामान्य – 05, महिला 03
सामान्य वर्ग
कुल वार्ड -24
सामान्य- 16
महिला- 08

Hindi News / Churu / निकाय चुनाव की रणभेरी बजी, 16 नवंबर को होंगे चूरू व राजगढ़ के चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो