शाम करीब साढ़े चार बजे ठप हुई बिजली आपूर्ति शहर के अनेक क्षेत्रों में रात आठ बजे तक शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में भूखे-प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत कर रहे रोजेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं शाम को इफ्तारी भी बिना बिजली के ही
करनी पड़ी।
चूरू ञ्च पत्रिका. अंचल में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। दिन में लू के थपेड़ों ने लोगों को झुलसा दिया। सोमवार को अधिकतम तापमान में .०६ डिग्री की बढ़त ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। सूरज ने सुबह नौ बजे ही आग सी गर्मी बरसानी शुरू कर दी। जो शाम पांच बजे तक जारी रही। सोमवार का दिन होने के बाद भी सरकारी कार्यालयों में गर्मी के चलते कार्य धीमी गति से चला। नौतपा के तीसरे दिन सोमवार को भी चिलचिलाती धूप का असर तेज रहा। शहर में सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने जगह-जगह राहगीरों को नीबू पानी पिलाया। इसके अलावा कई स्थानों पर राहगीरों को तरबूज भी खिलाए।मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5डिग्री दर्ज किया गया।