चूरू से टिकट गंवाने के बाद कांग्रेस ने राहुल कस्वां को टिकट ऑफर किया है। बीकानेर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशनाराम सियाग ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि ‘अगर राहुल कस्वां कांग्रेस से चुनाव लड़े तो जीत 100% पक्की।’ जिसके बाद कस्वां के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे है।
तारानगर से राजेंद्र राठौड़ के विधानसभा का चुनाव हारने के बाद सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गए। चुनाव हारने के बाद राठौड़ समर्थकों ने सांसद कस्वां पर चुनाव हरवाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद से दोनों खेमों में लगातार दूरियां बढ़ती गई।
लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा नेतृत्व ने युवा राहुल कस्वां को टिकट देकर चौंकाया था। पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां की जगह उनके पुत्र राहुल पर भाजपा ने दाव खेला और वे पहली बार सांसद बने थे। इसके बाद 2019 में भाजपा ने फिर राहुल को मैदान में उतारा और वे रेकॉर्ड मतों से चुनाव भी जीते। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में चूरू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पैरा ओलम्पिक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया पर दांव खेला है।