14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में षडय़ंत्र रचकर अजय की हत्या करवाने का आरोपित बंशी गिरफ्तार

बीकानेर जेल में बैठकर अजय जैतपुरा की हत्या का षडय़ंत्र रचने वाले बैरासर निवासी बंशीलाल को पुलिस ने बुधवार दोपहर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है

2 min read
Google source verification
churu patrika

सादुलपुर.

बीकानेर जेल में बैठकर अजय जैतपुरा की हत्या का षडय़ंत्र रचने वाले बैरासर निवासी बंशीलाल को पुलिस ने बुधवार दोपहर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। बीकानेर कारागृह से भारी पुलिस जाप्ते व कोबरा कमांडों के साथ पुलिस बस से आरोपित बंशीलाल को सादुलपुर न्यायालय में लेकर आए।

थानधिकारी भगवानसहाय मीणा ने बताया कि बैरासर निवासी आरोपित बंशी को न्यायालय ने तलब किया था। जिस पर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर मामले में जांच के लिए आरोपित को गिरफ्तार किया है। बीकानेर जेल से कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपित बंशी को पुलिस सादुलपुर न्यायालय लेकर पहुंची। जहां न्यायालय में पहले से ही कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया तथा बाद में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ के बाद मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने, हथियार व जीप को बरामद करने की कार्रवाई की जाएगी। आरोपित को गुरुवार को न्यायालय में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस की ओर से अन्य फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देने की कार्रवाई जारी है।


अनिल के एनकाउंटर के बाद रचा षडय़ंत्र


थानाधिकारी मीणा ने बताया कि 25 जून 2015 को हरियाणा के इसरवाल गांव में हरियाणा के केहर की ढ़ाणी निवासी अनिल के हुए एनकाउंटर मामले में अजय जैतपुरा का हाथ होने के कारण चली रंजिश के चलते जैतपुरा की हत्या करने का षडय़ंत्र रचना शुरू कर दिया था। बंशीलाल ने जेल में घटना को अंजाम देने की रणनीति तय की और बाहर घूम रहे मिंटू मोडासिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर रणनीति को पूरा कर न्यायालय परिसर में घुसकर जैतपुरा की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।


रैकी के आरोपित फिर से रिमांड पर


थानाधिकारी ने बताया कि हत्या के मामले में रैकी करने के आरोप में गिरफ्तार तीनों आरोपितों को बुधवार फिर से न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें फिर से रिमांड पर लिया गया है।