चूरू

Bangladesh Violence: हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ चूरू में विरोध, UNO महासचिव से की ये मांग

Bangladesh Violence: हिन्दू समाज के साथ बांग्लादेश में हो रही अकल्पनीय घटना से आहत चूरू के सर्व समाज के लोगों ने अंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया।

चूरूDec 05, 2024 / 02:44 pm

Nirmal Pareek

Bangladesh Violence: सब धर्मों से आत्मसात करने वाले हिन्दू समाज के साथ बांग्लादेश में हो रही अकल्पनीय घटना से आहत चूरू के सर्व समाज के लोगों ने बुधवार को अंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही सभा के माध्यम से बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समाज की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अपेक्षा की।
संत सौरभ नाथ के सान्निध्य में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अहिंसा का उपासक हिन्दू समाज का बांग्लादेश के विकास में न केवल बड़ा योगदान रहा है, बल्कि वह सभी धर्मों के लोगों के साथ मिलजुलकर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी बांग्लादेश में हुई घटनाओं ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है। वहां मानवीय मूल्य तार तार हो रहे हैं और वहां के अल्पसंख्यक समाज को अमानवीय पीड़ा का शिकार होना पड़ रहा हैं।
यह भी पढ़ें

‘कबूतर के आंख बंद करने से बिल्ली छोड़ती नहीं’, डोटासरा का तंज; पूछा सवाल- कब तक चलेगी ये आंख मिचौली?

सर्वसमाज के लोगों ने दिया धरना

इसी क्रम में सर्व समाज के लोगों की ओर से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम दिए ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि हिन्दू समाज की बांग्लादेश में न केवल धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार खतरे में हैं, बल्कि वहां एक गहरी मानवीय त्रासदी बन गई है।
ज्ञापन के माध्यम से मंदिरों, मूर्तियों और पूजा स्थलों पर हो रहे हमलों, हिंसा, धमकी जैसी बढ़ती घटनाओं से भौतिक और मानसिक उत्पीड़न, प्रशासनिक और न्यायिक उपेक्षा और इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त करते हुए इस संदर्भ में आवश्यक कदम उठाकर बांग्लादेश सरकार के साथ कूटनीतिक चर्चा कर हिन्दू समुदाय की सुरक्षा करने की मांग की है।

हनुमान चालीसा का किया पाठ

ज्ञापन में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) और महासचिव इस विषय पर तत्काल हस्तक्षेप करने, भारत में आनेवाले हिन्दू शरणार्थियों को सुरक्षा और पुनर्वास करने के ठोस कदम उठाने, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का सख्ती से पालन करवाने तथा इस्कान मंदिर के संत को रिहा करवाने की मांग की है। इस अवसर बड़ी संख्या में उपस्थित सर्वसमाज के लोगों और मातृ शक्ति ने हनुमान चालीसा का पाठ कर सुख शांति की कामना की।
यह भी पढ़ें

‘मैं ऐसे छुरा नहीं घोंपता, जैसे दौसा में घोंपा गया’, किरोड़ी लाल का बड़ा बयान; बोले- CI कविता शर्मा को गिरफ्तार करे सरकार

Hindi News / Churu / Bangladesh Violence: हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ चूरू में विरोध, UNO महासचिव से की ये मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.