गणेश मन्दिर व सुभाष मार्ग के पास पार्किंग स्थल बनाएं और घंटाघर के पास नो पार्किंग घोषित हो। तब कुछ राहत मिल सकती है। पुराने परिषद कार्यालय की जगह अंडर ग्राउण्ड पार्किंग बने।
विजय चौहान, दुकानदार, सुजानगढ़।
सामाजिक न्याय-अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का प्लान है कि प्राचीन नगर परिषद कार्यालय, पुलिस थाना व आसपास भूमि पर कई मंजिला भवन बनाकर नीचे बड़ी पार्किंग व्यवस्था हो। तत्काल नया बाजार, गांधी बालिका स्कूल व ईदगाह के सामने (नाले पर), नये परिषद कार्यालय के सामने पार्किंग व्यवस्था कर जनता को राहत व परिषद की आय बढ़ाई जा सकती है।
बाबूलाल कुलदीप, तत्कालीन उपसभापति, नगरपरिषद सुजानगढ़।
शहर का हृदय स्थल गांधी चौक है, जहां 5 रास्ते लगते हैं। सर्वाधिक भीड़ यहां रहती है, लेकिन शासक-प्रशासक की ओर से पार्किंग व्यवस्था नहीं है। इसलिए सभामंच की खाली जगह में पार्किंग हो, जब यहां कार्यक्रम हो। तब खाली करा ली जाए।
पवन सोनी, ज्वैलर्स, गांधी चौक सुजानगढ़।
शहर के मुख्य बाजारो को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कम से कम एक दर्जन स्थानो पर नगरपरिषद को पार्किंग व्यवस्था ठेके पर देनी चाहिए ताकि वर्तमान अव्यवस्था से छुटकारा मिले। प्रशासन को पार्किंग स्थल निर्धारित करने के बाद सख्त कदम उठाने चाहिए।
मदनलाल इनाणियां, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर सुजानगढ़।