संत ने पहले ही मारने की दी थी धमकी
थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संत ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि मृतक गांव रेजड़ी निवासी लीलूराम ने उसे गांव में बदनाम कर दिया था। गांव से बाहर निकलवा दिया एवं तांबाखेड़ी में भी उसकी झोपड़ी को जलाने का काम किया था। संत ने पुलिस को बताया कि लीलूराम को जान से मारने के बारे में गांव को पहले ही बता दिया था। 13 अगस्त की रात्रि को मोटरसाइकिल लेकर अकेला आया था तथा अपने घर के सामने सो रहे लीलूराम के सर पर लठ सोटा से वार किया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।