सालासर बालाजी के किए दर्शन
बता दें, बुधवार रात करीब 10 बजे अरविंद केजरीवाल सालासर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा की और मंदिर के पुजारी ने बालाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। केजरीवाल ने बालाजी महाराज से आशीर्वाद लिया और उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।केजरीवाल के सामने लगे मोदी के नारे
मंदिर से बाहर निकलते ही हजारों लोगों की भीड़ ने अरविंद केजरीवाल को घेर लिया। भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए अपने राजनीतिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया। हालांकि, अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने इस स्थिति को बेहद शालीनता और मुस्कुराहट के साथ संभाला। उन्होंने हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन किया और शांति से अपने काफिले की ओर बढ़ गए। यह भी पढ़ें