READ : सुजानगढ़ व सादुलपुर के 5800 युवा दौड़े, 666 रहे सफल
सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं के निदेशक कर्नल देवराज पात्रा ने बताया, सोमवार को चूरू जिले के सरदारशहर और झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ तहसील के युवाओं ने दौड़ में भाग लिया। भर्ती के लिए कुल 6537 युवाओं ने आवेदन किया। इसमें से दौड़ में 4977 युवा शामिल हुए। इसमें से 516 युवा दौड़ में सफल हुए।
सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं के निदेशक कर्नल देवराज पात्रा ने बताया, सोमवार को चूरू जिले के सरदारशहर और झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ तहसील के युवाओं ने दौड़ में भाग लिया। भर्ती के लिए कुल 6537 युवाओं ने आवेदन किया। इसमें से दौड़ में 4977 युवा शामिल हुए। इसमें से 516 युवा दौड़ में सफल हुए।
आज चूरू,रतनगढ़ व बीदासर के युवा दौड़ेंगे
कर्नल पात्रा ने 22 नवंबर को चूरू, रतनगढ़ व बीदासर तहसील के युवा दौड़ेंगे। इन क्षेत्रों से कुल 6123 युवाओं ने आवेदन किया है। इसमें चूरू से 3191, रतनगढ़ से 2185 तथा बीदासर से 747 युवा शामिल है। मंगलवार को भर्ती रैली की आखिरी दौड़ होगी।
25 तक चलेगा मेडिकल
दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल कार्य 25 नवंबर तक चलेगा। इधर युवाओं का वेरीफिकेशन जारी रहा। युवाओं का बॉयोमैट्रिक वेरीफिकेशन भी किया जाएगा।
यूं मिलते हैं नंबर
दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल कार्य 25 नवंबर तक चलेगा। इधर युवाओं का वेरीफिकेशन जारी रहा। युवाओं का बॉयोमैट्रिक वेरीफिकेशन भी किया जाएगा।
यूं मिलते हैं नंबर
दस बीम निकालने के 40
नौ बीम निकालने के 33
आठ बीम निकालने के 26
यूं मिलते हैं दौड़ के अंक
निदेशक पात्रा ने बताया कि 5 मिनट 40 सैकण्ड में दौड़ पूरी करने वाले को 60 और इसके बाद छह मिनट तक में अभ्यर्थी को 48 नंबर मिलते हैं। इसके बाद में जो युवा यह समय सीमा तय नहीं कर पाते हैं वह दौड़ से बाहर नहीं हो पाते हैं।
नौ बीम निकालने के 33
आठ बीम निकालने के 26
यूं मिलते हैं दौड़ के अंक
निदेशक पात्रा ने बताया कि 5 मिनट 40 सैकण्ड में दौड़ पूरी करने वाले को 60 और इसके बाद छह मिनट तक में अभ्यर्थी को 48 नंबर मिलते हैं। इसके बाद में जो युवा यह समय सीमा तय नहीं कर पाते हैं वह दौड़ से बाहर नहीं हो पाते हैं।
फैक्ट फाइल
कुल आवेदन 6537
सरदारशहर के कुल युवा 2584
सूरजगढ़ के कुल युवा 3953
कुल युवा दौड़े 4977
कुल पास हुए 516
कुल आवेदन 6537
सरदारशहर के कुल युवा 2584
सूरजगढ़ के कुल युवा 3953
कुल युवा दौड़े 4977
कुल पास हुए 516