script4 बच्चों की मां को 30 साल के ड्राइवर से हो गया प्यार, लिव-इन में रहने पर ससुराल वालों ने पीटा तो पहुंच गई थाने | Ajab-Gajab Love Story Of 36 Year Old Mother Of 4 Children Fell In Love With 30 Year Old Boy And Propose In Churu Rajasthan Today Top Trending | Patrika News
चूरू

4 बच्चों की मां को 30 साल के ड्राइवर से हो गया प्यार, लिव-इन में रहने पर ससुराल वालों ने पीटा तो पहुंच गई थाने

Churu News: 36 साल की 4 बच्चों की मां को 30 साल के ड्राइवर से प्यार हो गया। जिसके बाद वह बच्चों को लेकर लिव-इन में रहने पर लगी, लेकिन ससुराल वालों के विरोध करने पर उठाया ये कदम…

चूरूDec 17, 2024 / 03:29 pm

Akshita Deora

Unique Love Story: राजस्थान के चूरू जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें चार बच्चों की 36 वर्षीय मां को प्रेम हो गया और साथ में रहने पर ससुरालवालों के विरोध से बचने के लिए सुरक्षा की मांग करने थाने पहुंच गई। दरअसल चूरू के बूंटिया गांव की 36 वर्षीय मैना नायक, जो चार बच्चों की मां है, पति की मृत्यु के बाद एक नया साथी तलाशने लगी। पति की मौत के बाद, केवल दो महीने के भीतर उसने 30 वर्षीय पिकअप ड्राइवर सुनील से संपर्क बढ़ाया।

बस में शुरू हुई प्रेम कहानी

एक दिन चूरू के पुराने बस स्टैंड पर बस में मैना और सुनील की मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान सुनील ने मैना का फोन नंबर लिया और इसके बाद दोनों के बीच रोज बातचीत होने लगी। जल्द ही दोनों करीब आ गए। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी तो मैना ने सुनील को शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

4 बच्चों की मां है मैना

मैना के पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसके 2 महीने बाद सुनील से मुलाकात हुई। वह चार बच्चों की मां है, जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा है। मैना की सबसे बड़ी बेटी 14 साल की है।
यह भी पढ़ें

पूरे राजस्थान में इस शादी ने मचा दिया धमाल, 17 भाई-बहनों ने एक साथ रचाई शादी, हर तरफ हो रहे चर्चे

जल्दबाजी में लिया लिव-इन का फैसला

सुनील और उसके परिवार ने मैना के फैसले का स्वीकार कर लिया, लेकिन शादी को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। जिसके चलते मैना और सुनील ने लिव-इन में रहने का फैसला कर लिया। मैना अपने 4 बच्चों के साथ 30 वर्षीय सुनील के पास चली गई, जो पेशे से पिकअप ड्राइवर है।

ससुराल वालों का विरोध और विवाद

मैना के इस कदम से उसके ससुराल वाले बेहद नाराज हो गए। उन्होंने दूसरी शादी का विरोध करते हुए उसे रोकने की कोशिश की। यहां तक कि उन्होंने उसके साथ मारपीट तक की, लेकिन वह नहीं मानी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अनूठा मामला : चार साल की दोस्ती प्यार में बदली, दो युवतियों ने आपस में रचाई शादी, दिलचस्‍प है इनकी प्रेम कहानी

पुलिस सुरक्षा की मांग


ससुराल वालों के विरोध से परेशान होकर मैना ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की। उसने अपने और सुनील के रिश्ते को कानूनी मान्यता दिलाने के लिए कोर्ट में लिव-इन के कागजात भी बनवाए। अब वह सुनील के साथ रह रही है, जबकि उसके ससुराल वाले अब भी इस रिश्ते के खिलाफ खड़े हैं।

Hindi News / Churu / 4 बच्चों की मां को 30 साल के ड्राइवर से हो गया प्यार, लिव-इन में रहने पर ससुराल वालों ने पीटा तो पहुंच गई थाने

ट्रेंडिंग वीडियो