बस में शुरू हुई प्रेम कहानी
एक दिन चूरू के पुराने बस स्टैंड पर बस में मैना और सुनील की मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान सुनील ने मैना का फोन नंबर लिया और इसके बाद दोनों के बीच रोज बातचीत होने लगी। जल्द ही दोनों करीब आ गए। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी तो मैना ने सुनील को शादी के लिए प्रपोज कर दिया।4 बच्चों की मां है मैना
मैना के पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसके 2 महीने बाद सुनील से मुलाकात हुई। वह चार बच्चों की मां है, जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा है। मैना की सबसे बड़ी बेटी 14 साल की है। यह भी पढ़ें
पूरे राजस्थान में इस शादी ने मचा दिया धमाल, 17 भाई-बहनों ने एक साथ रचाई शादी, हर तरफ हो रहे चर्चे
जल्दबाजी में लिया लिव-इन का फैसला
सुनील और उसके परिवार ने मैना के फैसले का स्वीकार कर लिया, लेकिन शादी को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। जिसके चलते मैना और सुनील ने लिव-इन में रहने का फैसला कर लिया। मैना अपने 4 बच्चों के साथ 30 वर्षीय सुनील के पास चली गई, जो पेशे से पिकअप ड्राइवर है।ससुराल वालों का विरोध और विवाद
मैना के इस कदम से उसके ससुराल वाले बेहद नाराज हो गए। उन्होंने दूसरी शादी का विरोध करते हुए उसे रोकने की कोशिश की। यहां तक कि उन्होंने उसके साथ मारपीट तक की, लेकिन वह नहीं मानी। यह भी पढ़ें
राजस्थान में अनूठा मामला : चार साल की दोस्ती प्यार में बदली, दो युवतियों ने आपस में रचाई शादी, दिलचस्प है इनकी प्रेम कहानी
पुलिस सुरक्षा की मांग
ससुराल वालों के विरोध से परेशान होकर मैना ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की। उसने अपने और सुनील के रिश्ते को कानूनी मान्यता दिलाने के लिए कोर्ट में लिव-इन के कागजात भी बनवाए। अब वह सुनील के साथ रह रही है, जबकि उसके ससुराल वाले अब भी इस रिश्ते के खिलाफ खड़े हैं।