scriptपेड़ से टकराकर कार में लगी आग, जल कर खाक | A fire in the car by colliding with a tree, burning water | Patrika News
चूरू

पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, जल कर खाक

गांव ददरेवा व न्यांगली के बीच मंगलवार रात एक चलती कार में आग

चूरूMay 31, 2018 / 02:49 pm

Rakesh gotam

churu accident

churu photo

सादुलपुर.

तारानगर सड़क पर स्थित गांव ददरेवा व न्यांगली के बीच मंगलवार रात एक चलती कार में आग लग गई। जिसके कारण कार जलकर राख हो गई। थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा ने बताया कि घटना के दौरान कार में सवार चालक व एक अन्य समय पर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि गांव ददरेवा के मुकेश बालिया सादुलपुर से रात्रि को दस बजे लगभग कार से ददरेवा जा रहा था। ददरेवा और न्यांगली के बीच सड़क पर अचानक आई नीलगाय को बचाने के प्रयास में कार ेएक पेड़ से टकरा गई एवं आग लग गई। चालक मुकेश व उसका साथी समय पर कार से बाहर निकल गए। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। रात को इस तरह कार में आग लगती देख वहां से गुजरने वाले वाहन चालक रुक गए। उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर ददरेवा पुलिस चौकी प्रभारी शमशाद अली मौके पर पहुंचे तथा जलती कार को देख सादुलपुर व तारानगर से दमकल बुलाई एवं आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काल पूरी तरह जल चुकी थी।
यातायात नियम पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाईं
तारानगर. पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक में कस्बे के यातायात को व्यवस्थित करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान सीएलजी सदस्यों के साथ वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करवाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने आदि पर चर्चा की गई। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही।
थानाधिकारी हरजिन्द्रसिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से ही कस्बे में यातायात व्यवस्थित रखा जा सकता है। लोग नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करें। बैठक में एसआई सुनील कुमार, मो. तैयब, जमरदीन तेली, इमीलाल प्रजापत, हरिसिंह बेनीवाल, यासीन हिसारिया, संजय सोनी, हरि इंदौरिया, दीपचंद प्रजापत, वासुदेव शर्मा, माणकचंद सैनी आदि सीएलजी सदस्य, वाहन चालक आदि मौजूद थे।

Hindi News / Churu / पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, जल कर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो