bell-icon-header
चूरू

आग से डेढ़ लाख रुपए नकद व सामान जला

गांव घुमांदा स्थित एक घर में सोमवार को खाना बनाते समय लगी आग से पूरा कच्चा मकान जलकर राख हो गए। आग से करीब डेढ़ लाख रुपए नकद, जेवरात व घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

चूरूMay 28, 2019 / 01:58 pm

Madhusudan Sharma

आग से डेढ़ लाख रुपए नकद व सामान जला

रतनगढ़.गांव घुमांदा स्थित एक घर में सोमवार को खाना बनाते समय लगी आग से पूरा कच्चा मकान जलकर राख हो गए। आग से करीब डेढ़ लाख रुपए नकद, जेवरात व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। भाजपा के भागीरथ सिंह राठौड़ ने बताया कि गांव के जगदीश नाई के घर में उसकी पुत्रवधू संजू खाना बना रही थी। इस दौरान अचानक लगी आग से दो छान व एक झोंपड़ा जलकर राख हो गए। जगदीश नाई के बेटे शिशुपाल ने पक्का मकान बनाने के लिए 1.50 लाख विदेश से भेजे थे। वे भी आग की भेंट चढ़ गए। आस-पड़ौस के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर रतनगढ़ से दमकल पहुंची। मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। सरपंच गुड्डू कंवर राठौड़ ने प्रशासन से पीडि़त को सहायता राशि दिलाने की मांग की है।

आग में तीन पशु जिंदा जले
सरदारशहर. पातलीसर गांव की रोही स्थित एक ढाणी में सोमवार को गैस सिलेण्डर फटने से आग लग गई। इसके कारण तीन पशु जिन्दा जल गए तथा नगदी व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार पातलीसर निवासी सुमेरसिंह राजपूत परिवार के साथ खेत में कार्य कर रहा था। इस दौरान तेज आवाज आई और ढाणी में आग की लपटे दिखाई दी। सुमेरसिंह व आस-पास के लोग तुरंत ढाणी के पास आए ट्यूबवैल चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक ढाणी में रखा सारा घरेलू सामान, हजारों रुपए नगद जलकर राख हो गए। छान में बंधी एक गाय, बछड़ा व एक भैस का बच्चा जल गया। सूचना पर सरपंच रामनिवास भांभू, पटवारी आदि मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Churu / आग से डेढ़ लाख रुपए नकद व सामान जला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.