बीते दस सालों में दिसंबर के आखिरी में कई बार न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस में जा चुका है। इससे पूर्व पांच साल पहले 2013 में 29 दिसंबर को ही न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 पर आ गया था। अब तक सबसे अधिक तापमान 1973 में 28 दिसंबर को माइनस 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था।
वहीं फलौदी का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस रहा। यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। चूरू मौसम विभाग के जिला प्रभारी जिलेसिंह ने बताया कि श्रीनगर में तेज बर्फबारी के कारण चूरू सहित आस-पास के जिले में तेज शीतलहर चल रही है। अलगे तीन चार दिनों तक इसका असर रहेगा। अधिकतम तापमान २५.५ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार के मुकाबले दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई।
जिले में लगातार पड़ रही तेज सर्दी एवं शीत-लहर के चलते जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उपखंड अधिकारियों व निकाय अधिकारियों को आदेश जारी किया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा आवासहीन, मजदूरों एवं यात्रियों को रात में सोने की समस्या नहीं हो इसलिए जिले में निकायों को पाबंद किया है। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
सांडवा. कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हंै। शनिवार को दिन की शुरुआत में ही सर्दी के तेवर तीखे थे। सुबह सर्द हवा चली। शाम ढलने के बाद भी तेज सर्दी रही। सर्दी के कारण अंचल में पेड़-पौधे भी सूखने लगे हैं। किसान फसलों के बचाव में जुटे हुए हैं।
चूरू -0.6
माउंट आबू -1.0
भीलवाड़ा -1.0
दिसंबर में एक से नीचे चूरू का तापमान
तारीख तापमान
29 -0.6
28 0०
२६ 00
20 0.5
19 0.9
दिसंबर में कब-कब पारा माइनस में
वर्ष तापमान तारीख
2018 -0.6 29
1015 -0.4 14
2013 -0.5 29
2011 -1.4 25
2007 -0.6 31
1973 -4.6 28