चित्तौड़गढ़

सिर पर वार कर युवक की हत्या, पुलिस को मिले अहम सुराग

चंदेरिया के पास पुठोली में मौसी के घर रह रहे एक युवक की शनिवार रात अज्ञात लोगों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी। उसका रक्तरंजित शव रविवार दोपहर भीलवाड़ा मार्ग स्थित पदमिनी होटल के सामने एक खेत पर पड़ा मिला। पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं।

चित्तौड़गढ़Dec 13, 2020 / 10:11 pm

jitender saran

सिर पर वार कर युवक की हत्या, पुलिस को मिले अहम सुराग

चित्तौडग़ढ़
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि पदमिनी होटल के सामने एक खेत पर युवक का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह, कोतवाल तुलसीराम सहित कोतवाली व चंदेरिया थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा। वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ था, जिसके सिर के दाहिने हिस्से पर चोटों के निशान थे और खून बह रहा था। मृतक की जीभ आधी बाहर होकर दांतों के बीच फंसी हुई थी। मौके पर डॉग स्क्वॉयड व एमओबी टीम बुलाई गई। जिस जगह शव पड़ा हुआ था, उससे कुछ ही दूरी पर खून बिखरा हुआ था और मोबाइल का चार्जर व मास्क पड़ा हुआ था। संभवत: इसी जगह उस पर वार किया गया था। पास में ही पानी की खाली बोतल व शराब का खाली अधा पड़ा हुआ मिला। मौके पर दुपहिया वाहन के पहिये के निशान भी पाए गए। पुलिस का कयास है कि युवक को दुपहिया वाहन पर यहां लाया गया होगा और शराब पीने के बाद उसकी हत्या कर दी गई होगी। मृतक की शिनाख्त के लिए कई लोगों को मौके पर बुलाया गया।
बाद में नई आबादी पुठोली निवासी बृजमोहन उर्फ गुड्डू पुत्र हरिसिंह ने शव की शिनाख्त अपने मौसेरे भाई मध्यप्रदेश के सारंगी (झाबुआ) निवासी गोपाल सिंह उर्फ बबलू (३०) पुत्र नंदूसिंह परिहार के रूप में की।
मौसी के घर ही रहता था गोपाल
बृजमोहन ने पुलिस को बताया कि गोपाल सिंह उसकी मौसी का बेटा है और कई समय से वह उसके घर पर ही रहता था। वह यहां एक सीमेंट फैक्ट्री में ठेकेदार के अधीन काम करता था।
फोन आया तो चला गया
बृज मोहन ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब ग्यारह बजे गोपाल के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। इसके बाद वह कपड़े पहनकर घर से चला गया। घर से खाना खाकर नहीं गया था, इसलिए शाम छह बजे बृज मोहन ने उसे फोन कर खाना खाने के लिए घर आने को कहा था। इसके बाद गोपालसिंह की परिजनों से बात नहीं हुई। रात को उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद आ रहा था। गोपाल के मोबाइल पर किसका फोन आया था, इस बारे में पुलिस जांच में जुट गई है और उसे अहम सुराग भी मिले है। इससे पहले गोपाल शुक्रवार को दोपहर करीब ढाई बजे भदेसर में किसी शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था, जो शनिवार को तड़के घर पहुंचा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
परिचित ही हो सकता है कातिल
अब तक जो स्थितियां सामने आ रही है, उससे ऐसा लगता है कि किसी परिचित ने ही गोपालसिंह को फोन करके बुलाया होगा और बाद में योजना बद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी होगी। उसकी हत्या करने में दो या इससे अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Chittorgarh / सिर पर वार कर युवक की हत्या, पुलिस को मिले अहम सुराग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.