चित्तौड़गढ़

अभी क्यों नहीं खत्म होगा चित्तौड़ स्टेशन का सन्नाटा

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़-शंभूपुरा के मध्य ट्रेक दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ गाडिय़ों को निरस्त व शॉर्ट टर्मिनेट करने का दौरा जारी है। रेलवे ने शनिवार को इस कार्य के चलते चार और ट्रेन कुछ दिन निरस्त करने की घोषणा की।

चित्तौड़गढ़Mar 09, 2019 / 10:41 pm

Nilesh Kumar Kathed

अभी क्यों नहीं खत्म होगा चित्तौड़ स्टेशन का सन्नाटा


चित्तौडग़ढ़. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़-शंभूपुरा के मध्य ट्रेक दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ गाडिय़ों को निरस्त व शॉर्ट टर्मिनेट करने का दौरा जारी है। रेलवे ने शनिवार को इस कार्य के चलते चार और ट्रेन कुछ दिन निरस्त करने की घोषणा की। करीब आधा दर्जन ट्रेने पहले से निरस्त चल रही है। रेलवे के मंडल प्रवक्ता के अनुसार अभी ५ से १४ मार्च तक १२ जोड़ी गाडिय़ों को चंदेरिया स्टेशन पर शंटिग कराया जा रहा था। ऐसे में इनका आगमन चित्तौड़ स्टेशन पर नहीं हो रहा था। अब रेलवे ने ये अवधि तीन दिन और बढ़ा १७ मार्च तक कर दी है। जिन ट्रेन की चंदेरिया शंटिग कराई जा रही उनमें से अधिकतर अजमेर व रतलाम से उदयपुर की तरफ आने जाने वाले है। रेलवे के शंटिग अवधि बढ़ाने के इस आदेश से प्रतिदिन चार हजार यात्रियों से अधिक के आवागमन वाले चित्तौडग़ढ़ स्टेशन का सन्नाटा अभी कुछ दिन और कायम रहेगा। स्टेशन पर वर्तमान में प्रतिदिन करीब चार-पांच ट्रेनों का ही आवागमन होने से चहल-पहल बहुत कम रह गई है। दिन के समय १२ घंटे में दो-तीन ट्रेन ही आ रही है।
………………………
चार ट्र्रेनों का आवागमन निरस्त
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या ५९८१२ जमुना ब्रिज-रतलाम पैसेंजर जमुना ब्रिज ११ से १५ मार्च तक निरस्त रहेगी। रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या ५९८११ रतलाम-जमनाब्रिज पैसेंजर १३ से १७ मार्च तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या १९३२७ रतलाम-उदयपुर पैसेंजर रतलाम से चलने वाली १२ से १६ मार्च तक निरस्त रहेगी। उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या १९३२८ उदयपुर-रतलाम पैसेंजर १३ से १७ मार्च तक निरस्त रहेगी। इस कार्य के चलते ११ मार्च को जोधपुर-इन्दौर एवं १२ मार्च को इन्दौर-जोधपुर टे्रन को भी निरस्त करने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
मुसाफिरों के लिए बसों की व्यवस्था
चित्तौड़ की बजाय कई ट्रेनों का संचालन चंदेरिया रेलवेस्टेशन से किया जा रहा है। दोहरीकरण कार्य चंदेरिया रेलवे स्टेशन अच्छी सौगात लेकर आया है। चंदेरिया स्टेशन पर ाइन दिनों यात्रियों की आवक जावक बढ़ गई है। वहीं इधर चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया हुआ है। कई गाडिय़ा जिनका इंजन बदला जाता है उन गाडियों का संचालन चंदेरिया रेलवे स्टेशन से किया जा रहा है। चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन से चंदेरिया तक आरक्षित यात्रियों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई।

Hindi News / Chittorgarh / अभी क्यों नहीं खत्म होगा चित्तौड़ स्टेशन का सन्नाटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.