१०वीं परीक्षा के दौरान कई बार पेपर लीक होने की खबरें थीं। उसके बाद बोर्ड ने गणित का पेपर पुन: कराने का फैसला लिया था लेकिन विरोध के बाद बोर्ड फिर से पेपर कराने का फैसला वापिस ले लिया था।
इतने नंबर कैसे आ गए
सीबीएसई १०वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी होते ही जब बच्चों व अभिभावकों ने नंबर देखा तो एक बार तो खुद आश्चर्य में पड गए कि इतने नंबर कैसे आ गए। सोशल मीडिया पर भी कई तरह के बधाई संदेश चलने लगे। लोगों ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को खूब बधाईयां दी।
बच्चों से ज्यादा दादा-दादी में उत्साह
सीबीएसई १०वीं का परिणाम आने का जितना उत्साह बच्चों में दिखाई दिया उससे से भी अधिक उत्साह दादा-दादी में दिखाई दिया। कई बुजुर्गों भी अपने पौते-पौत्री का परिणाम अपने में मित्रों को बताने में उत्साह दिखा रहे है। वहीं बच्चे से परीक्षा के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में लग गए।