राज्य सरकार की योजना के तहत साबरमती रिवर फ्रन्ट की तर्ज पर गंभीरी रिवर फ्रन्ट कार्य होगा। ये कार्य दो चरणो में होना है पहला चरण करीब १० करोड़ एवं दूसरे चरण में २० करोड़ रुपए तक के कार्य होने है। पहले चरण में नदी की एक दिशा व दूसरे चरण में दूसरे छोर की तरफ पर्यटन विकास के लिए कार्य होने है।
मैने कहा प्रस्ताव भेजते ही मंजूरी दिला दूंगा
मैं स्वयं चाहता था कि मेरे कार्यकाल में गंभीरी नदी रिवर फ्रन्ट का कार्य शुरू हो जाए। जनसहभागिता के तहत ये कार्य होना था। इसके लिए पचास प्रतिशत राशि जनसहभागिता से जुटानी थी। मैने कहा था कि किसी बड़े औद्योगिक संगठन की सहायता लेकर प्रस्ताव भिजवा दूं। प्रस्ताव आते ही आधी राशि मैं मंजूर करवा दूंगा। ऐसा कोई प्रस्ताव आया नहीं और कुछ माह चुनाव आचार संहिता लग गई।
श्रीचंद कृपलानी, पूर्व नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री