रेलमंत्री से किसने की हरिद्धार के लिए रोजाना ट्रेन चलाने की मांग
वीरभूमि एक्सप्रेस का कोटा तक विस्तार करने की मांगसांसद जोशी ने की रेल मंत्री पीयूष गोयल से की भेंटरेल सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
रेलमंत्री से किसने की हरिद्धार के लिए रोजाना ट्रेन चलाने की मांग
चित्तौडग़ढ़. सांसद सीपी जोशी ने गुरूवार को नई दिल्ली में रेल भवन में केन्द्रीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की व संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ से संबधीत विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जोशी ने रेल मंत्री से उदयपुर हरिद्वार ट्रेन जो सप्ताह में केवल तीन दिन चलती हैं, को सप्ताह में सातों दिनों तक चलाने का आग्रह कियाप् वीर भूमि चित्तौडग़ढ़ एक्सप्रेस इंदौर-उदयपुर ट्रेन जो की उदयपुर में 14 घंटे से अधिक खडी रहती हैं उसे कोटा तक चलाये जाने का आग्रह किया। इससे दिन में उदयपुर से कोटा के लिये ट्रेन का विकल्प हो सकेगा। अमृतसर-अजमेर ट्रेन का उदयपुर तक विस्तार किए जाने का भी आग्रह किया। जोशी ने वर्तमान में चल रही रेल परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुये मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन एवं बडीसादडी-नीमच नई रेल लाईन के कार्य को प्रारंभ करने, तथा चित्तौडगढ से रतलाम के दोहरीकरण के कार्य को लेकर उसकी प्रगति के संबध में चर्चा की।चित्तौडगढ जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में आपातकालीन कोटा आवंटित करने का भी आग्रह किया।
सांसद जोशी ने की मांग
ससंदीय क्षेत्र के महत्वपुर्ण स्थलों पर अण्डरपासों का निर्माण पर भी चर्चा हुई। इसमें गंगरार के निकट भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ रेल लाईन पर, भूपालसागर से फतहनगर के मध्य स्थित रेलवे लाईन पर कांकरवा से पटोलिया मार्ग पर अण्डरपास निर्माण प्रारंभ करने तथा एल.सी. संख्या 34 जिसे रेलवे द्वारा बन्द कर दिया गया है उसे प्रारंभ करने पर भी चर्चा हुई। मावली बडीसादडी मार्ग पर जैतपुरा गांव के पास पुल संख्या 51 पर विद्यार्थीयों को निकलने के लिये व्यवस्था, बडीसादडी व कानोड के मध्य रावतपुरा में एलसी संख्या 68 को दोहरीकरण करने बड़वाई से डूगला सड़क मार्ग पर एलसी संख्या 62 पर रेलवे द्वारा निर्मित रेलवे अण्डर पास में पानी भरा रहने के कारण हुयी समस्या पर भी चर्चा हुई। गांव बड़वाई, करसीयो का खेड़ा, सारंगपुरातथा कपासन के आस पास के अन्डरपासों में वर्षा काल में पानी भरने की समस्या के बारे में भी सांद जोशी ने रेल मंत्री को अवगत कराया।
Hindi News / Chittorgarh / रेलमंत्री से किसने की हरिद्धार के लिए रोजाना ट्रेन चलाने की मांग