चित्तौड़गढ़

Under Water Shiv Temple: भगवान शिव का ऐसा मंदिर जहां 12 महीने प्रकृति करती है जलाभिषेक, पर्यटकों को खूब पसंद आती है राजस्थान में ये जगह

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में ऐसा मंदिर है जहां प्रकृति गौमुख से सालभर भगवान शिव का जलाभिषेक करती है।

Jun 08, 2024 / 09:32 am

Akshita Deora

1/5
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में ऐसा मंदिर है जहां प्रकृति गौमुख से सालभर भगवान शिव का जलाभिषेक करती है।
2/5
चित्तोड़गढ़ किले में स्थित इस मंदिर को 'गौमुख कुंड शिव मंदिर' के नाम से जाना जाता है।
3/5
यहां पानी गाय के मुंह के आकर की जगह से शिवलिंग पर आता है इसलिए इसे गौमुख कुंड कहा जाता है।
4/5
मानसून के समय ज्यादा बारिश के कारण शिवलिंग जलमग्न हो जाता है।
5/5
इतिहास प्रेमियों के लिए चित्तौड़गढ़ का किला शानदार जगह है। इस किले में इतिहास की ढेरों कहानियां मिलती है।

Hindi News / Photo Gallery / Chittorgarh / Under Water Shiv Temple: भगवान शिव का ऐसा मंदिर जहां 12 महीने प्रकृति करती है जलाभिषेक, पर्यटकों को खूब पसंद आती है राजस्थान में ये जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.