scriptआधार या कॉलेज आईडी कार्ड नहीं, अब एग्जाम देने के लिए ये स्पेशल कार्ड बनाना अनिवार्य, UGC ने जारी किए आदेश | UGC latest News Students will not able to fill application form for exam without making ABC ID New Education Policy | Patrika News
चित्तौड़गढ़

आधार या कॉलेज आईडी कार्ड नहीं, अब एग्जाम देने के लिए ये स्पेशल कार्ड बनाना अनिवार्य, UGC ने जारी किए आदेश

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं कराने की विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी के तहत मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी जारी है।

चित्तौड़गढ़Jan 08, 2024 / 12:29 pm

Kirti Verma

ugc.jpg

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं कराने की विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी के तहत मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि तीन जनवरी व आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि छह जनवरी तय की गई है। इस बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पहली बार सेमेस्टर पद्धति के तहत परीक्षाएं होंगी, जो विद्यार्थियों के लिए नया पैटर्न है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों पर लागू नहीं होगी। गौतरलब है कि कला, वाणिज्य और विज्ञान विषय में प्रथम वर्ष के तहत आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

20 अंकों का होगा आंतरिक मूल्यांकन
मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से नई शिक्षा नीति के तहत आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा भी होगी। इसके लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। उपरोक्त नई प्रणाली के अन्तर्गत सभी पाठ्यक्रमों के सभी प्रश्नपत्र में 20 अंक की आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा होगी। जिसमें अनिवार्य प्रश्नपत्र, सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक पेपर भी शामिल हैं। इसमें 10 अंकों का एक टेस्ट पेपर आयोजित कराया जाएगा तथा शेष 10 अंकों का मूल्यांकन छात्र के संबंधित प्रश्नपत्र में असाइनमेंट, गृहकार्य मूल्यांकन, सेमिनार, प्रश्नोत्तरी या अन्य समुचित तर्कसंगत प्रक्रिया के आधार पर दिया जाएगा। समस्त प्रश्नपत्रों में पृथक-पृथक आन्तरिक मूल्यांकन के अधिकतम 20 अंकों में से न्यूनतम उत्तीर्णांक 8 अंक अर्जित करना आवश्यक होगा। इसके अभाव में छात्र आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान विश्वविद्यालय में इस साल नहीं होगा दीक्षांत समारोह, कुलपति ने बताया ये बड़ा कारण



एबीसी आईडी बनवाना अनिवार्य
यूजीसी ने विद्यार्थियों के लिए एबीसी आईडी बनवाना अनिवार्य किया है। परीक्षा के लिए फार्म भरने से पहले विद्यार्थियों को ये आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य है। इसके बिना परीक्षा फार्म नहीं भरा सकता है। अब तक करीब एक लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।


इनका कहना है
परीक्षा को लेकर आवेदन भरे जा रहे हैं। एनईपी के तहत वाणिज्य, कला और विज्ञान विषय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। द्वितीय और तृतीय वर्ष पर ये पैटर्न लागू नहीं होगा। इसके अलावा परीक्षा फार्म भरने से पूर्व विद्यार्थियों को एबीसी आईडी बनवाना अनिवार्य है।
डॉ. राजेश कुमावत, परीक्षा नियंत्रक, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

Hindi News / Chittorgarh / आधार या कॉलेज आईडी कार्ड नहीं, अब एग्जाम देने के लिए ये स्पेशल कार्ड बनाना अनिवार्य, UGC ने जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो