यहां गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगने से चारों डूबने लगे। किशन और दशरथ जैसे-तैसे बाहर निकल आए लेकिन कुलदीप (14) व दशरथ (14) पुत्र राधेश्याम लोहार पानी में ही फंसे रह गए। बाहर आए बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद किसान व अन्य लोग वहां आए। इन लोगों ने बच्चों के परिजन को सूचना दी। ग्रामीणों ने पानी से दोनों बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को डूंगला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।