चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News : बरसाती नाले में नहाते चार बच्चे डूबे, दो की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

चिकारड़ा क्षेत्र के पिराना रोड स्थित बरसाती नाले में नहाते समय पांव फिसलने से वजीरपुरा गांव के दो बच्चों की डूब कर मौत हो गई। हादसे में दो अन्य बच्चे बच गए।

चित्तौड़गढ़Oct 28, 2024 / 06:49 pm

Kamlesh Sharma

चित्तौड़गढ़। चिकारड़ा क्षेत्र के पिराना रोड स्थित बरसाती नाले में नहाते समय पांव फिसलने से वजीरपुरा गांव के दो बच्चों की डूब कर मौत हो गई। हादसे में दो अन्य बच्चे बच गए। गांव के हुक्मीचंद लोहार ने बताया कि गांव से चार बच्चे कुलदीप, दशरथ, किशन और धर्मेन्द्र पिराना रोड स्थित एक बरसाती नाले में नहाने गए।
यहां गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगने से चारों डूबने लगे। किशन और दशरथ जैसे-तैसे बाहर निकल आए लेकिन कुलदीप (14) व दशरथ (14) पुत्र राधेश्याम लोहार पानी में ही फंसे रह गए। बाहर आए बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद किसान व अन्य लोग वहां आए। इन लोगों ने बच्चों के परिजन को सूचना दी। ग्रामीणों ने पानी से दोनों बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को डूंगला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव में मचा कोहराम

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। ग्रामीण भी इसको लेकर व्यथित नजर आए। इधर, दशरथ के पिता मुंबई से रवाना हुए हैं। उनके आने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh News : बरसाती नाले में नहाते चार बच्चे डूबे, दो की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.