scriptकार में डोडा चूरा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
चित्तौड़गढ़

कार में डोडा चूरा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़ की सदर थाना पुलिस ने कार में तस्करी के जरिए ले जाया जा रहा ६६ किलो डोडा चूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चित्तौड़गढ़Aug 21, 2022 / 10:13 pm

jitender saran

3 years ago

चित्तौडग़ढ़
चित्तौडग़ढ़ की सदर थाना पुलिस ने कार में तस्करी के जरिए ले जाया जा रहा ६६ किलो डोडा चूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सदर थाना प्रभारी हरेन्द्रसिंह सौदा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह, शिवलाल सिपाही हेमव्रत सिंह, भजनलाल, दीपक कुमार, सुरेन्द्र पाल, मुकेश कुमार धनेत पुलिया के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान रिठौला चौराहे की तरफ से एक कार आती दिखाई थी। पुलिस को देखकर चालक ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने कार रूकवा ली। कार में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की तो चालक ने खुद को पंजाब के संगरूर जिले में कोटड़ा लेहल निवासी हरबंस सिंह पुत्र सुखदेव सिंह व उसके साथी ने खुद को संगरूर जिले के हरेउ निवासी गुरूप्रीतसिंह उर्फ बच्ची पुत्र नेकसिंह सिख होना बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के चार कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ मिला, जिसका तोल करवाने पर ६६ किलो हुआ। पुलिस मय कार डोडा चूरा जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है।
मातृकुंडिया बांध के चार गेट खोले
चित्तौडग़ढ़ जिले के राशमी क्षेत्र में मातृकुंडिया बांध में पानी की आवक ज्यादा होने पर रविवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने गेटों का पूजन कर चार गेट खोले।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार शर्मा ने बताया कि मातृकुंडिया बांध में पानी की आवक को देखते हुए चार गेट एवं मेजा फीडर की नहर खोली गई। हालांकि बाद में 2 गेट वापस बंद कर दिए गए। पानी का गेज स्थिर रखने के लिए दो गेटों को पांच-पांच सेंटीमीटर खोला है। गेट खोलने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Hindi News / Videos / Chittorgarh / कार में डोडा चूरा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.