चित्तौडग़ढ़ जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सतपुड़ा पंचायत के गायरीखेड़ा गांव में भारी बारिश में एक ही रात में भरे तालाब में डूब कर मरने वाली भेड़ो की संख्या करीब एक हजार पहुंच गई है। तालाब से बुधवार को बचाव दलों ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब 3500 भेडे जीवित बचा ली थी। तालाब के किनारे गुरूवार सुबह से जेसीबी से खड्डे खोद मरी मिल रही भेडो को दफन करने का कार्य शुरू हो गया। शाम तक ये कार्य चलता रहा।
चित्तौड़गढ़•Jun 20, 2019 / 10:26 pm•
Nilesh Kumar Kathed
चित्तौैडग़ढ़ जिले के गायरीखेड़ा गांव के तालाब में मरी भेड़ो को जेसीबी के सहारे खड्डा खोद दफनाते हुए।
चित्तौैडग़ढ़ जिले के गायरीखेड़ा गांव के तालाब में डूबी हुई भेड़ो की नाव में बैठ तलाश करते हुए।
चित्तौैडग़ढ़ जिले के गायरीखेड़ा गांव के तालाब में मरी भेड़ो को जेसीबी के सहारे खड्डा खोद दफनाते हुए।
Hindi News / Photo Gallery / Chittorgarh / तालाब में मिल रही मरी भेड़े, खड्डे खोद डालते गए