चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा मार्ग पर पुठोली स्थित हिन्दुस्तान जिंक के हाईड्रो टू प्लांट में शुक्रवार देर शाम सल्फरिक एसिड के टैंक का ढक्कन फटने से दो कार्मिकों की मौत हो गई। इनमें से एक कार्मिक मौके पर ही कंकाल में तब्दील हो गया। जबकि आठ अन्य बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें उदयपुर रैफर किया है। इनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।
चित्तौड़गढ़•Aug 13, 2022 / 12:13 am•
jitender saran
Hindi News / Videos / Chittorgarh / सल्फरिक एसिड के टैंक का ढक्कन फटा, दो की मौत, आठ झुलसे