चित्तौड़गढ़

सांवरा सेठ के भंडार से निकले 7 करोड़, गणना अब भी शेष

प्रख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले सात करोड़ 10 लाख 76 हजार 500 रुपए की राशि निकली है। यह भंडार पुरानी परंपरा के अनुसार दो महीने बाद खुला है। भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन मंगलवार कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया।

चित्तौड़गढ़Nov 23, 2022 / 12:02 pm

Santosh Trivedi

सांवलियाजी@पत्रिका। प्रख्यात कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले सात करोड़ 10 लाख 76 हजार 500 रुपए की राशि निकली है। यह भंडार पुरानी परंपरा के अनुसार दो महीने बाद खुला है। भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन मंगलवार कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया।

श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, अशोक शर्मा, श्रीलाल कुलमी, भैरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, संपदा व गोशाला प्रभारी कालूलाल तेली, सुरक्षा प्रभारी रामसिंह राठौड़ सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया।

यह भी पढ़ें

Weather: राजस्थान में शुरू हुआ सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, फतेहपुर में 3.8 डिग्री पहुंचा पारा

भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त राशि में से मंगलवार को सात करोड़ 10 लाख 76 हजार 500 रुपए की राशि की ही गणना हो पाई। गणना से शेष बची राशि की गणना भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के बाद में की जाएगी। इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना भी मासिक मेले के बाद में की जाएगी। भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से तथा भेंट कक्ष कार्यालय में प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन भी मासिक मेले के बाद में किया जाएगा।

Hindi News / Chittorgarh / सांवरा सेठ के भंडार से निकले 7 करोड़, गणना अब भी शेष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.