scriptसांवरा सेठ के भंडार की गिनती शुरू, पहले दिन निकले 8 करोड़ रुपए | sanwariya seth temple cash-found in donation box | Patrika News
चित्तौड़गढ़

सांवरा सेठ के भंडार की गिनती शुरू, पहले दिन निकले 8 करोड़ रुपए

Sanwariya Seth Temple: प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी में सांवरा सेठ के भंडार की गणना मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन 8 करोड़ रुपए कि गणना हुई। गणना का अगला चरण बुधवार को होगा।

चित्तौड़गढ़Sep 03, 2024 / 07:59 pm

Kamlesh Sharma

play icon image
चित्तौड़गढ़। प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी में सांवरा सेठ के भंडार की गणना मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन 8 करोड़ रुपए कि गणना हुई। गणना का अगला चरण बुधवार को होगा। बता दें, सांवरा सेठ का भंडार रविवार को चतुर्दशी के अवसर पर खोला गया था लेकिन, श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या के कारण रविवार को गिनती नहीं की जा सकी। इसके बाद मंगलवार से गणना शुरू की गई।
मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, भेरूलाल सोनी, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शम्भू सुथार, लेखाधिकारी राघव शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रसासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, लहरी लाल गाडरी, मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी भेरूगिरी गोस्वामी एवं सहायक सुरक्षा प्रभारी हरलाल गुर्जर एवं बेंक कर्मचारी की देखरेख में गणना शुरू की गई।

Hindi News / Chittorgarh / सांवरा सेठ के भंडार की गिनती शुरू, पहले दिन निकले 8 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो