आरटीई के संशोधित एक्ट के अनुसार ई-ग्रेड वाले परीक्षार्थी को पूरक परीक्षा में शामिल होना होगा। इनमें 5वीं कक्षा के विद्यार्थी को तो अपग्रेड कर दिया जाएगा। लेकिन, 8वीं का विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल नहीं हाने पर फेल माना जाएगा। उन्हे अगली कक्षा में क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा। तीस मई को जारी परिणामों में बी ग्रेड से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या दोनों कक्षाओं में ज्यादा दिखाई दीए वहीं सबसे कम ग्रेड डी से उत्तीर्ण विद्यार्थी रहे।
परिणामों में ई-ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पूरक माना गया है, जिनकी पूरक परीक्षा जुलाई में करवाई जाएगी। परीक्षा के बाद 5वीं के विद्यार्थियों को तो अपग्रेड कर दिया जाएगा। लेकिन, अगर 8वीं का विद्यार्थी पूरक परीक्षा में सफल नहीं हुआ तो उसे फेल माना जाएगा और अगली कक्षा में क्रमोन्नत नहीं किया जाएगा।- राजेन्द्र कुमार शर्मा, प्राचार्य, डाइड चित्तौड़गढ़