scriptRajasthan School: अब राजस्थान के हर सरकारी स्कूल में करना होगा ऐसा, जारी हो गए आदेश | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Rajasthan School: अब राजस्थान के हर सरकारी स्कूल में करना होगा ऐसा, जारी हो गए आदेश

Rajasthan School: राजस्थान के सरकारी विद्यालयों को लेकर शिक्षा निदेशक माध्यमिक आशीष मोदी ने शिक्षा अधिकारियों को नए आदेश दिए हैं।

चित्तौड़गढ़Jul 21, 2024 / 06:16 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan School : चित्तौड़गढ़. सरकारी विद्यालयों में अब प्रत्येक कक्षा-कक्ष के बाहर समय सारणी, स्टाफ का विवरण और परीक्षा परिणाम चस्पा करना होगा। स्कूल में उपलब्ध संसाधन व सामान का विवरण भी चस्पा करना पड़ेगा। शाला संबलन के तहत निरीक्षण करने स्कूल जाने वाले अधिकारी यह सब देखेंगे और रिपोर्ट बनाकर निदेशालय को देंगे। यह आदेश शिक्षा निदेशक माध्यमिक आशीष मोदी ने शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं।
निदेशक मोदी ने सभी संयुक्त निदेशकों से लोक सेवा आयोग स्तर पर बकाया डीपीसी की जानकारी भी मांगी। ताकि, विभाग की बकाया तथा वर्तमान सत्र की डीपीसी शीघ्र कराई जा सके। निदेशक ने कोविड 19, शाला संबलन, विभागीय जांच प्रकरण, न्यायालय प्रकरणों की समीक्षा के बाद संभागीय संयुक्त निदेशकों को हर महीने अपने अधीनस्थ शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करने और बकाया प्रकरणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला स्तर पर 5 में से 2 अधिकारी भी नहीं होने पर लिखित में इसकी सूचना निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। ताकि, संबधित जिले में शिक्षा अधिकारी लगाए जा सके। लेखा अधिकारियों के रिक्त पदों की जानकारी राज्य सरकार को भेजी जाएगी। संभागीय संयुक्त निदेशकों को निर्देश दिए कि विभागीय जांच के बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर सुनिश्चित करें कि 17 सीसीए के प्रकरण एक वर्ष तथा 16 सीसीए के प्रकरण दो साल से ज्यादा लबित नहीं रहे।

नया सत्र प्रारंभ, गतिविधियों की नहीं मिल पा रही जानकारी

प्रदेश के करीब 70 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में नया सत्र 2024-25 प्रारंभ हो चुका है लेकिन, अब तक शिक्षा विभाग का सालाना कैलेंडर शिविरा पंचांग जारी नहीं हुआ है। पंचांग जारी नहीं होने से शिक्षकों को स्कूलों में पूरे साल होने वाली गतिविधियों की जानकारी नहीं मिल पा रही हैं। अगस्त में विद्यार्थियों का प्रथम टेस्ट होता है लेकिन, न तो शिक्षकों को पता है और न ही विद्यार्थियों को पता है कि यह टेस्ट कब होगा। उन्हें इस टेस्ट के हिसाब से कोर्स कराना होता है । विभाग ने सत्र 2022-23 का शिविरा कैलेंडर 21 जून 2022 को और सत्र 2023-24 का कैलेंडर 22 जून 2023 को जारी कर दिया था पर इस साल अब तक जारी नहीं किया गया है। जबकि शिविर पंचांग सत्र प्रारंभ होने से पहले ही जारी होना चाहिए था।

Hindi News/ Chittorgarh / Rajasthan School: अब राजस्थान के हर सरकारी स्कूल में करना होगा ऐसा, जारी हो गए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो