चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News: किसानों के चेहरे खिले, गंभीरी बांध ओवरफ्लो, चार गेट खोले

Rajasthan Dam: बांध के गेट खोलने से चित्तौडग़ढ़ की गंभीरी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है

चित्तौड़गढ़Sep 05, 2024 / 11:11 am

Alfiya Khan

चित्तौड़गढ़/ निम्बाहेड़ा। चित्तौड़गढ़ जिले के गंभीरी बांध सहित दस बांध लबालब हो गए हैं। बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जिला औसत बारिश का आंकड़ा छूने के करीब है फिर भी जिले के 11 बांध अब भी खाली पड़े हैं। बुधवार को सुबह आठ बजे तक बड़ीसादड़ी में तीन इंच, चित्तौड़, निम्बाहेड़ा, भदेसर व डूंगला में एक-एक इंच से ज्यादा बारिश हुई।
जिले के अधिकांश इलाकों में मंगलवार रात को झमाझम बारिश हुई। बादलों की गर्जना और बिजली की कड़कड़ाहट के बीच चित्तौडग़ढ़ में 53 मिमी., गंगरार 33, राशमी 18, कपासन 5, बेगूं 41, निम्बाहेड़ा में 54, भदेसर 68, डूंगला में 53, बड़ीसादड़ी में 73, बस्सी में 24 व भूपालसागर में 7 मिमी. बारिश हुई। मंगलवार रात को हुई बारिश से जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई है।
यह भी पढ़ें

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज करेंगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

किसानों के लिए जीवन रेखा माना जाने वाला निम्बाहेड़ा क्षेत्र का गंभीरी बांध ओवरफ्लो हो गया है। बांध की क्षमता 23 फीट है और यह पूरा भर चुका है। बांध पर चादर चल रही है। बुधवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बांध के चार छोटे गेट खोल दिए गए है। बांध के गेट खोलने से चित्तौड़गढ़ की गंभीरी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है।
जिले में अब तक दस बांध लबालब हो चुके हैं। बेगूं क्षेत्र का ओराई बांध भी छलक गया है, जिस पर चादर चल रही है। इसके अलावा सांखेड़ा, सांकलखेड़ा, मोडिया महादेव,भावलिया, देवलिया, सोमी, सादी, वागली बांध भी लबालब हो गया है। गंभीरी बांध छलकने से किसानों के चेहरे खिल उठे।

भैंसरोडगढ़ में सर्वाधिक व गंगरार में सबसे कम

जिले मे एक जून से 4 सितंबर को सुबह 8 बजे तक सबसे ज्यादा 873 मिमी. बारिश भैंसरोडगढ़ में व सबसे कम 578 मिमी. बारिश गंगरार मे दर्ज की गई।
जबकि चित्तौड़गढ़ में 699, बस्सी 644, राशमी 802, कपासन 701, बेगूं 758, निंबाहेड़ा 785, भदेसर 713, डूंगला 702, बड़ीसादड़ी 602, भूपालसागर में 790 मिमी. बारिश दर्ज की गई है।

पूजा-अर्चना के बाद खोले गंभीरी के गेट

सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राधेश्याम जाट ने बताया कि एसडीएम विकास पंचोली ने पूजा अर्चना कर गंभीरी बांध के चार छोटे गेट खोले। गेट खुलने पर बहती जल धारा को देखकर ग्रामवासियों व कमांड क्षेत्र के काश्तकारों के चेहरे खिल उठे। वहीं बांध भर जाने से निम्बाहेडा नगरवासियों ने राहत की सांस ली, क्योंकि नगर की पेयजल व्यवस्था का दारोमदार इसी बांध पर है।
मध्यप्रदेश व क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से बांध में पिछले तीन दिन से पानी की आवक जारी थी। गंभीरी बांध से रबी फसलों की सिंचाई के लिए नहरों से पानी लगभग 35 से 40 किलोमीटर तक जाता है। बांध से सिंचित क्षेत्र की सैंकड़ों बीघा कृषि भूमि में सिंचाई होती है। बुधवार शाम को जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गम्भीरी बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम पंचोली, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियता राजकुमार शर्मा, सहायक अभियंता जाट सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

ओराई बांध पर चादर चली

बेगूं। मंगलवार रात्रि व बुधवार तड़के हुई झमाझम बारिश से ओराई बांध पर चादर चलना शुरू हो गई। सहायक अभियंता कन्हैयालाल धाकड़ के अनुसार ओराई बांध 1158 एमसीएफटी भराव क्षमता के साथ बड़ा बांध है। यहां से प्रति वर्ष भीलवाड़ा जिले के कई गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है।
देवलिया बांध पर भी चादर चल रही है। भंवर पिपला बांध में 3 मीटर, खोखी बांध में 6.10 मीटर, डोराई बांध में 4.50 मीटर, कलादेह में 2.90 मीटर, राजगढ़ 1.5 मीटर व रूपारेल बांध में 0.80 मीटर पानी की आवक हुई है।

घोसुंडा बांध में भी पानी की आवक

सुखवाड़ा। झमाझम बारिश से नदी नालों में पानी की आवक हुई है। घोसुण्डा बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। घोसुण्डा बांध में अब तक 17.35 फीसदी पानी की आवक हुई है।

बारिश औसत के करीब, फिर भी 11 बांध खाली

जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 750 मिमी. है और अब तक 727.55 मिमी. यानी औसत के मुकाबले 97.01 फीसदी बारिश हो चुकी है। इसके बाद भी जिले के 11 बांध पूरी तरह से खाली है। इनमें कांकरिया, बनाकिया, कुंवालिया, वागन, सोनियाना, सांवरिया सरोवर, बोरदा, सालेरा, पिण्ड, सरोपा और लुहारिया बांध शामिल है।
जिले में अब तक दस बांध पूरे भर चुके हैं। जबकि तीन बांध अपनी क्षमता के मुकाबले 80 प्रतिशत, दो बांध 50 से 80 प्रतिशत, 17 बांध 10 से 50 प्रतिशत, तीन बांध में दस फीसदी ही पानी आया है। जबकि 11 बांध अब भी पूरी तरह से खाली हैं।
यह भी पढ़ें

शिक्षक सम्मानः पहले चयन फिर हटाए तीन नाम, जानें क्यों ?

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh News: किसानों के चेहरे खिले, गंभीरी बांध ओवरफ्लो, चार गेट खोले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.