चित्तौड़गढ़

Rajasthan : इस जिले में 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित, कलक्टर ने जारी किया आदेश

Public Holiday in Chittorgarh : चित्तौड़गढ़ के जिला कलक्टर ने 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जानें पूरा मामला।

चित्तौड़गढ़Mar 29, 2024 / 06:59 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Public Holiday Chittorgarh

Public Holiday in Chittorgarh : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। चित्तौड़गढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आलोक रंजन ने आदेश जारी कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत द्वितीय चरण में चित्तौड़गढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल (शुक्रवार) को मतदान होने की वजह से चितौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र-21 में दिनांक 26 अप्रैल (शुक्रवार) को मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।



राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 दो चरणों में होंगे। पहले चरण के तहत 19 अप्रैल तो वहीं दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग पड़ेगी। मतदान के इन दो दिन राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। निजी और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के श्रमिकों को भी सवैतनिक अवकाश (paid leave) मिलेगा। शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रथम-द्वितीय चरण के मतदान दिवस के दिन अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने यह जानकारी दी है। इसके साथ ही राज्य में मतदान के दिन भी सूखा दिवस (dry day) रहेगा। इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।



मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इसके साथ ही ऐसे कामगार जो जिले की लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में पंजीकृत है, परन्तु निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्यरत है उन्हें अपने मतदान क्षेत्र में मतदान के लिए मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह

यह भी पढ़ें – Rajasthan : लहसुन के रेट में आई भारी गिरावट, पर अदरक और नीबू में एकाएक आई तेजी

Hindi News / Chittorgarh / Rajasthan : इस जिले में 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित, कलक्टर ने जारी किया आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.