पवित्र रमजान माह की समाप्ति पर बुधवार को जिले में ईदुलफितर पर्व उत्साह से मनाया गया। इस मौके पर ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में अमन व खुशहाली की दुआ मांगी गई। चित्तौडग़ढ़ में सुबह ईदगाह पर नमाज अदा की गई।
चित्तौड़गढ़•Jun 05, 2019 / 11:40 pm•
Nilesh Kumar Kathed
उठे दुओं के लिए हाथ, कामना अमन-खुशहाली की
Hindi News / Chittorgarh / उठे दुओं के लिए हाथ, कामना अमन-खुशहाली की