शास्त्री नगर चौराहे के निकट शुक्रवार रात रामदेवरा जाने के लिए बस के इंतजार में खड़े दो अफीम तस्कर ( Opium smuggler caught ) पुलिस की विशेष टीम से उलझ गए। बाद में इनके पुलिस होने की भनक लगने पर दोनों तस्करों ने बैग मौके पर ही छोड़कर दौड़ लगा दी। लेकिन पुलिस ने चोर-चोर का हल्ला मचाकर लोगों की मदद से दोनों तस्करों को मीरा मार्केट से दबोच लिया।
यह है पूरा मामला जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ( Chittorgarh Police ) अनिल कयाल की ओर से मादक पदार्थों तस्करों की धर-पकड़ के लिए गठित विशेष टीम के सदस्य राधेश्याम व कन्हैयालाल शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे शास्त्री नगर चौराहे के निकट एक ट्रेवल्स बस के ऑफिस की तरफ गए। वहां उन्हें दो युवक संदिग्ध प्रतीत हुए तो उनसे बैग में रखी सामग्री के बारे में पूछा। टीम के दोनों सदस्य सादा वस्त्रों में होने से दोनों युवकों को कुछ पता नहीं चला। इन युवकों ने बैग में कुछ नहीं होने की बात कहते हुए टीम के सदस्यों को तलाशी नहीं लेने दी और बाद में दोनों युवक उनसे उलझ गए। यहां तक की नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान दोनों युवकों को भनक लग गई कि पूछताछ करने वाले पुलिसकर्मी है। इसके तुरंत बाद दोनों ने वहां से दौड़ लगा दी।
चोर-चोर का हल्ला मचाया टीम के दोनों सदस्यों ने भी उनके पीछे दौड़ लगा दी। इसी दौरान कोतवाली से सहायक उप निरीक्षक भूरसिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी दोनों युवकों के पीछे मोटरसाइकिल दौड़ा दी। टीम के सदस्य चोर-चोर हल्ला करते हुए दौड़ रहे थे, तभी मीरा मार्केट में लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया। बाद में इन्हें मौके पर ले जाकर बैग की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक की एक थैली में अफीम पाई गई। अफीम का वजन तीन सौ ग्राम से लेकर आधा किलो के बीच बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी सही मात्रा के बारे में पुष्टि नहीं की है। दोनों युवकों से कोतवाली में पूछताछ की जा रही है।