चित्तौड़गढ़

अगस्त क्रांति सप्ताह के पहले दिन स्वच्छता की प्रतिज्ञा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती वर्ष तथा आजादी की ७५ वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को अगस्त क्रांति दिवस पर चित्तौडग़ढ़ के कलक्ट्रेट परिसर में अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज हुआ।

चित्तौड़गढ़Aug 09, 2021 / 10:49 pm

jitender saran

अगस्त क्रांति सप्ताह के पहले दिन स्वच्छता की प्रतिज्ञा

चित्तौडग़ढ़
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती वर्ष तथा आजादी की ७५ वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को अगस्त क्रांति दिवस पर चित्तौडग़ढ़ के कलक्ट्रेट परिसर में अगस्त क्रांति सप्ताह का आगाज हुआ।
जिला प्रशासन व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अगस्त क्रांति सप्ताह के पहले दिन स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली गई। समिति के ब्लॉक संयोजक गोपाल सालवी ने बताया कि मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल की बालिकाओं ने राष्ट्रगान किया। महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । रंगोली बनाई गई। इसके बाद महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के आसपास अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने साफ-सफाई की, जहां से करीब एक क्विंटल कचरा ट्रॉली में डाला गया। सप्ताह के तहत 11 अगस्त को हिंद स्वराज्य अपनाओ सामाजिक सरोकार अपनाओ विषय पर रैली का आयोजन शहीद स्मारक से कलक्ट्रेट तक किया जाएगा।

Hindi News / Chittorgarh / अगस्त क्रांति सप्ताह के पहले दिन स्वच्छता की प्रतिज्ञा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.