चित्तौड़गढ़

पटवारी का 15 हजार में डोल गया इमान

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौडग़ढ़ ने कपासन पटवारी को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं।

चित्तौड़गढ़Oct 28, 2023 / 07:36 pm

jitender saran

पटवारी का 15 हजार में डोल गया इमान

चित्तौडग़ढ़
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौडग़ढ़ ने कपासन पटवारी को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत की थी कि कपासन पटवारी मरमी निवासी चन्द्रप्रकाश चाष्टा जमीन के बंटवारे व रेकॉर्ड संधारण करने के बदले रिश्वत मांग रहा हैं। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन किया तो शिकायत सही पाई गई। शनिवार को सांदू के नेतृत्व में टीम कपासन पहुंची, जहां परिवादी ने पटवार घर जाकर वहां मौजूद पटवारी चन्द्रप्रकाश को 15 हजार रुपए दिए। उसने यह राशि लेकर पेंट की जेब में रख ली। इधर परिवादी का इशारा पाकर टीम पटवार खाने पहुंची और पटवारी चाष्टा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जिले में नौ हजार से ज्यादा लाइसेंसी हथियार, अब तक 4693 जमा
विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद जिले के विभिन्न पुलिस थानों में 52 फीसदी लाइसेंसधारियों ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं। तय तिथि तक हथियार थानों में जमा नहीं करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में कुल 9 हजार 3 हथियार लाइसेंसधारी हैं। इन हथियारों में बंदूक सहित पिस्टल, रिवॉल्वर आदि शामिल हैं। जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 4693 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं। तय तिथि तक लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हथियार जब्त किए जाएंगे।

Hindi News / Chittorgarh / पटवारी का 15 हजार में डोल गया इमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.